रणजी ट्रॉफी 2022-23: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल, अहम आंकड़े और अन्य जानकारी
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का लीग चरण खत्म हो चुका हैं और सभी आठ क्वार्टर फाइनलिस्ट का फैसला कर लिया गया है। अंतिम आठ में मध्य प्रदेश, आंध्र, सौराष्ट्र, पंजाब, बंगाल, कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड की टीमें हैं। इन सभी टीमों के बीच चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार (31 जनवरी) से शुरू होने वाले हैं। आइए इस मेगा टूर्नामेंट के शेड्यूल, आंकड़े और अन्य प्रमुख जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रणजी के फॉर्मेट पर एक नजर
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन कुल 32 टीमों को चार एलीट ग्रुप में समान रूप से बांटा गया था। सभी ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। नॉक-आउट मुकाबले के विजेता सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे और इसके बाद फाइनल मैच होगा। यदि कोई नॉक-आउट मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल- पहला क्वार्टर फाइनल - बंगाल बनाम झारखंड, ईडन गार्डन, कोलकाता दूसरा क्वार्टर फाइनल - सौराष्ट्र क्रिकेट टीम बनाम पंजाब क्रिकेट टीम, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट तीसरा क्वार्टर फाइनल - कर्नाटक क्रिकेट टीम बनाम उत्तराखंड, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर चौथा क्वार्टर फाइनल - मध्य प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर सभी चारों मुकाबले 31 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।
ग्रुप-A और B से क्वालीफाई करने वाली टीमों का सफर
आंध्र प्रदेश ने चार मुकाबलों में जीत और एक ड्रा के साथ 26 अंक जुटाए और ग्रुप-B की अंक तालिका में शीर्ष पर रहा है। सौराष्ट्र ने भी तीन जीत और दो ड्रॉ से इतने ही अंक बटोरे। कम नेट रन रेट के कारण वे दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप-A टेबल में टॉप पर रही बंगाल ने चार जीत और दो ड्रॉ के जरिए 32 अंक जुटाए। उत्तराखंड ने तीन जीत और चार ड्रॉ के साथ 29 अंक अर्जित किए।
ग्रुप-C और D से क्वालीफाई करने वाली टीमों का सफर
पांच जीत और एक ड्रॉ के साथ मध्य प्रदेश ग्रुप-D में 33 अंक के साथ शीर्ष पर रहा। पंजाब तीन जीत और चार ड्रॉ से 27 अंक जुटाकर तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। कर्नाटक 35 अंकों के साथ ग्रुप-C में टेबल-टॉपर थे। उन्होंने चार मैच जीते और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे। झारखंड ने तीन मैच जीते और उनके दो मुकाबले ड्रॉ रहे। उन्होंने 23 अंक बटोरे। वे ग्रुप में दूसरे स्थान पर थे।
इन बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों में झारखंड के सौरभ तिवारी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 59.36 की औसत से 653 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाया है। सौराष्ट्र के जय गोहिल का इस सूची में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा है। उन्होंने असम के खिलाफ 227 रन की पारी खेली थी। बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन सबसे अधिक औसत 90.42 के साथ 633 रन बनाए हैं।
गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन
झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने इस सीजन में अब तक सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने सात मैचों में 25.82 की बेहतरीन औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक ढपोला के पास इस सूची में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी बनाम 8.3 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए थे।