अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: राजेश बिश्नोई जूनियर ने बिहार के खिलाफ 30 रन देकर लिए छह विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 19, 2023
02:05 pm
क्या है खबर?
मेघालय के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर राजेश बिश्नोई जूनियर ने बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए हैं। बिश्नोई ने 25 ओवर में 16 मेडन फेंकते हुए केवल 30 रन खर्च किए।
12वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे बिश्नोई ने छठी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
लेखा-जोखा
मेघालय को मिला विशाल लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे, जिसमें बिपिन सौरभ (177) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। जवाब में मेघालय की पूरी टीम 134 के स्कोर पर सिमट गई थी। आशुतोष अमन ने बिहार के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में बिहार की टीम 164 के स्कोर पर सिमटी है और मेघालय के सामने जीत के लिए 459 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।