सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम घोषित, शाहबाज अहमद भी शामिल
क्या है खबर?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम घोषित की गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं शाहबाज अहमद को भी शामिल किया गया है।
बंगाल की 19 सदस्यीय टीम में मनोज तिवारी और अनुस्तुप मजूमदार को नहीं चुना गया है। ये दोनों खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट के मुख्य खिलाड़ी हैं लेकिन टी-20 प्रारूप में इन पर विचार नहीं किया गया है।
बंगाल की टीम पर एक नजर डालते हैं।
शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद भी बंगाल की टीम में शामिल
शाहबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारतीय दल में शामिल हैं। स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज पिछले कुछ समय से बंगाल की टीम से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मिले सीमित मौकों पर प्रभावित किया है। वह हाल ही में इंडिया-A कि ओर से न्यूजीलैंड-A के खिलाफ अनौपचारिक वनडे में खेलते हुए दिखे थे।
जानकारी
फिलहाल ईरानी कप में खेल रहे हैं कप्तान ईश्वरन
कप्तान ईश्वरन इस समय खेले जा रहे ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं टीम में सुदीप घरामी और अभिषेक दास भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
दूसरी तरफ बंगाल के रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी और श्रीवत्स गोस्वामी को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नोन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पहले ही मिल चुका है और ये खिलाड़ी अन्य टीमों से खेलते हुए दिखेंगे।
टीम
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम
बंगाल की टीम में अग्निवा पान और अभिषेक पोरेल के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।
बंगाल की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रित्तिक चटर्जी, अभिषेक दास, ऋत्विक रॉय चौधरी, सुदीप घरामी, रंजोत सिंह खैरा, अग्निवा पान (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, सुजीत कुमार यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, सायन शेखर मंडल, रवि कुमार, आकाश गाथक और गीत पुरी।
शेड्यूल
11 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत करेगी बंगाल
आगामी सीजन के लिए बंगाल को एलीट ग्रुप-E में रखा गया है जहां टीम अपना पहला मैच 11 अक्टूबर को झारखंड के खिलाफ खेलेगी। इस ग्रुप की अन्य टीमें ओडिसा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और सिक्किम है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में बंगाल सिर्फ एक बार खिताब जीत चुकी है। बता दें 2010/11 सीजन के फाइनल में बंगाल ने मध्य प्रदेश को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।