अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: पुलकित नारंग ने लिए 5 विकेट, राजस्थान के खिलाफ सर्विसेज को मिली बढ़त
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 25, 2023
12:11 pm
क्या है खबर?
सर्विसेज के ऑफ-स्पिनर पुलकित नारंग ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट चटकाए हैं। नारंग ने 15.4 ओवर में 39 रन खर्च करते हुए पांच विकेट लिए।
22वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे नारंग ने तीसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 100 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। 111 रन देकर आठ विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
लेखा-जोखा
सर्विसेज ने हासिल कर ली है बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की पहली पारी 178 के स्कोर पर समाप्त हुई थी जिसमें राहुल सिंह गहलौत (70) ने सर्वाधिक योगदान दिया था। राजस्थान के लिए मानव सुथार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे।
जवाब में राजस्थान की पहली पारी 136 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई। खबर लिखे जाने तक सर्विसेज ने दूसरी पारी में 15 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 57 रनों की हो गई है।