Page Loader
रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने लगाया लगातार तीसरा और सीजन का पांचवां शतक
प्रशांत चोपड़ा की और बेहतरीन पारी (फोटो: इंस्टाग्राम/@prashantchopra07)

रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने लगाया लगातार तीसरा और सीजन का पांचवां शतक

Jan 19, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। नागालैंड के खिलाफ उन्होंने 124 गेंदों में शतक लगाया है जो उनका लगातार तीसरा और सीजन का पांचवां शतक है। अपनी पारी में वह आठ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। 64वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे प्रशांत ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

प्रदर्शन

लगातार जारी है प्रशांत का दमदार प्रदर्शन

प्रशांत ने सीजन की शुरुआत हरियाणा के खिलाफ 137 रनों की पारी के साथ की थी। इसके बाद बंगाल के खिलाफ 71* और 109 के रन के स्कोर बनाए थे। बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने 159 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में उड़ीसा के खिलाफ उन्होंने 138 रनों की पारी खेली थी। पहली पारी में 113 रनों की बढ़त लेने वाली हिमाचल ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 224/3 का स्कोर बना लिया है।