Page Loader
ICC ने जारी की नई गाइडलाइंस, अंपायर्स को अपना सामान नहीं दे सकेंगे खिलाड़ी

ICC ने जारी की नई गाइडलाइंस, अंपायर्स को अपना सामान नहीं दे सकेंगे खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
May 23, 2020
12:50 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे क्रिकेट की वापसी की तैयारी शुरु हो चुकी है। गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल रोकने के प्रस्ताव के अलावा अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट की वापसी के लिए अपने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। आइए जानते हैं कि कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी पर किन-किन चीजों में बदलाव आएगा।

गाइडलाइन

अंपायर या साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे अपना सामान

क्रिकेट की वापसी को लेकर जारी किए अपने गाइडलाइंस में ICC ने साफ किया है कि मैच के दौरान खिलाड़ी अपनी किसी चीज को अंपायर या फिर साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे। ICC की गाइलाइन के मुताबिक, क्रिकेट के मैदान पर प्लेयर और अंपायर्स को शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। खिलाड़ी अपनी टोपी, रुमाल, चश्मे या अन्य सामानों को अंपायर या साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे।

ग्लव्स

अंपायर्स भी कर सकते हैं गेंद छूने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल

भले ही सामान दूसरे को देने पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि इन चीजों को किसके पास रखा जाएगा। अंपायर्स को भी गेंद छूते समय ग्लव्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इसके अलावा मैच के पहले और मैच के बाद खिलाड़ियों द्वारा ड्रेसिंग रूम में बिताए जाने वाले समय को भी कम करने पर विचार कर रहा है।

विचार

यात्रा से पहले कराया जा सकता है प्री-मैच आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर लौटने से पहले एक चीफ मेडिकल या बॉयो-सेफ्टी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी जो यह तय करेगा कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन हो रहा है। अपेक्स बॉडी प्री-मैच आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप के आयोजन पर भी विचार कर रहा है जिसमें खिलाड़ियों की यात्रा से 14 दिन पहले तापमान और कोरोना टेस्ट भी शामिल होंगे। बोर्ड्स को खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित वातावरण का इंतजाम करना होगा।

ट्रेनिंग के गाइडलाइन

ट्रेनिंग के लिए हैं ये गाइडलाइंस

ट्रेनिंग के लिए बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए तैयार होकर आने की आदत अपनाने को कहा गया है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए तैयार होकर आइए और चेंजिंग रूम अथवा नहाने की सुविधा जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचिए। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि व्यक्तिगत चीजों के इस्तेमाल के पहले और बाद में सैनिटाइज भी किया जाना होगा।

यात्रा

यात्रा और गेंद छूने के लिए ये होंगे गाइडलाइंस

मैच की स्थिति में हर मैदान पर ऑन कॉल डॉक्टर और उपयुक्त मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रखने पर भी विचार किया जा रहा है। खिलाड़ियों को गेंद छूने पर हाथ सैनिटाइज करने और गेंद छूने के बाद अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से रोका जाएगा। ICC ने चार्टर्ड विमानों का उपयोग करने और विमान में शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी कहा है। खिलाड़ी पहले की तरह अब इकट्ठा होकर जश्न भी नहीं मना सकेंगे।