जसप्रीत बुमराह को वसीम अकरम ने दिया यह सुझाव
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। वह भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और तीनों ही फॉर्मेट में टीम के अहम सदस्य हैं। वहीं पूर्व पाकिस्तानी महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि बुमराह पहले से ही इतनी मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें काउंटी जाने की जरूरत नहीं है।
काउंटी जाने की बजाय बुमराह को आराम करना चाहिए- अकरम
अकरम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ यूट्यूब वीडियो में कहा कि आज के समय में क्रिकेट काफी ज़्यादा खेला जाने लगा है। उन्होंने आगे कहा, "बुमराह जैसे टॉप गेंदबाज को, जो कि भारत का नंबर वन गेंदबाज है, मेरा सुझाव यही होगा कि वह आराम करें और काउंटी क्रिकेट के पीछे मत दौड़ें। युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा फर्स्ट-क्लास मैच खेलने चाहिए क्योंकि तभी वे गेंदबाजी सीख सकते हैं।"
बुमराह ने काफी जल्दी तय किया घरेलू क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर
बुमराह ने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू 2013 में किया था और 2016 में वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके थे। 2013 में ही उन्होंने पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए IPL भी खेला था। अब तक बुमराह ने 40 फर्स्ट-क्लास मैचों में 157 तो वहीं 89 लिस्ट-ए मैचों में 156 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में बुमराह ने साफ किया था कि उन्हें घरेलू प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह मिली थी।
टी-20 क्रिकेट से नहीं बनते हैं गेंदबाज- अकरम
अकरम का मानना है कि टी-20 क्रिकेट खेलने से गेंदबाज नहीं बनते हैं और गेंदबाजों की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट से होती है। उन्होंने कहा, "टी-20 क्रिकेट गेंदबाज नहीं बनाता है। अपने समय में हम छह महीने नेशनल टीम के लिए और फिर छह महीने काउंटी क्रिकेट खेलते थे। मैं किसी गेंदबाज को उनके टी-20 प्रदर्शन की बजाय टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर आंकता हूं।"
गेंदबाज के तौर पर करने पड़ते हैं प्रयोग- अकरम
356 वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा 502 विकेट लेने वाले अकरम ने कहा कि उन्होंने कई सारी चीजों पर प्रयोग किया था। 104 टेस्ट में 414 विकेट लेने वाले अकरम ने कहा, "उस समय काफी कम बाएं हाथ तेज गेंदबाज राउंड द विकेट गेंदबाजी करते थे, लेकिन मैंने ऐसा करके सफलता हासिल की। मैंने अंपायर के पीछे छुपकर रनअप लिया जिससे बल्लेबाज को परेशान कर सकूं।" अकरम ने कहा कि आप एक स्पीड और रनअप से गेंदबाजी नहीं कर सकते।