
ब्रेकडांसिंग और सर्फिंग समेत चार खेल पेरिस ओलंपिक 2024 में हुए शामिल
क्या है खबर?
सोमवार से ब्रेकडांसिंग आधिकारिक तौर पर ओलंपिक स्पोर्ट्स बन गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इस बात की पुष्टि की है। अब साल 2024 में जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक में ब्रेकडांसिंग पर भी पदक की दावेदारी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा अन्य खेल स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग भी पेरिस ओलंपिक में शामिल किए गए हैं। हालांकि, ये तीनों खेल अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में पहले ही शामिल कर लिए गए थे।
जानकारी
पेरिस ओलंपिक में ब्रेकिंग नाम से शामिल होगा ब्रेकडांसिंग इवेंट
ओलंपिक में ब्रेकडांसिंग को 'ब्रेकिंग' के नाम से शामिल किया गया है। साल 2018 में ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ ओलंपिक में इस इवेंट का सकारात्मक ट्रायल हुआ था, जिसके बाद पेरिस आयोजकों के सामने इसे शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया था।
साल 2019 में ब्रेकिंग को IOC बोर्ड और पूर्ण सदस्यों द्वारा मंजूरी भी मिल गई। सोमवार को हुई बैठक में 41 अन्य इवेंट्स का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिनमें से अधिकतर को खारिज कर दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी
The @Paris2024 sports programme has been approved. It includes these main features:
— Olympics (@Olympics) December 7, 2020
- 100% gender equality
- Four additional sports: Skateboarding, sport climbing, surfing and breaking
- More youth-focused events
- 10,500 athletes and 329 events#StrongerTogether
परिचय
क्या है ब्रेकडांसिंग?
ब्रेकडांसिंग को ब्रेकिंग के नाम से भी जाना जाता है। मूल रूप से इसकी शुरुआत अमेरिका में लगभग 1970 से हुई है, जहां ये सड़कों पर किया जाता है।
यूं तो इस डांस की कई शैली हैं, लेकिन मुख्यतः ये चार प्रकार टॉपरॉक, डाउनरॉक, पावर मूव्स और फ्रीज में किया जाता है।
इस डांस को करने वाले कलाकारों को बी-बॉय, बी-गर्ल या ब्रेकर के नाम से संबोधित किया जाता है।
ओलम्पिक इवेंट
टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में होंगे कम इवेंट
जहां एक तरफ टोक्यो ओलंपिक में 339 गोल्ड मेडल दावं पर होंगे, दूसरी तरफ पेरिस ओलंपिक में 329 गोल्ड मेडल पर ही दावेदारी पेश की जा सकेगी।
जिसका सीधा सा मतलब है कि IOC ने टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले पेरिस ओलंपिक के लिए दस मेडल इवेंट कम कर दिए हैं।
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में एथलीट कोटा करीब 10,500 के करीब होगा, जो टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले 600 कम होगा।
जानकारी
प्रशांत महासागर में होगी सर्फिंग
पेरिस ओलंपिक में सर्फिंग फ्रांस से 15,000 किलोमीटर (9,000 मील) दूर प्रशांत महासागर में आयोजित की जाएगी। बता दें इस बात पर IOC मार्च में ही सहमत हो गई थी।
वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग
वेटलिंफ्टिंग और बॉक्सिंग को हुआ है नुकसान
पेरिस ओलंपिक में जिन खेलों के एथलीट कोटा में सबसे ज्यादा कमी की गई है, उनमें वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग शामिल है।
खासतौर पर वेटलिफ्टिंग इवेंट में पेरिस में 120 एथलीट ही हिस्सा ले सकेंगे जो कि रियो ओलंपिक का आधा हैं। हाल ही में वेटलिफ्टिंग में डोपिंग के मामले अन्य खेलों की तुलना में सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं। ऐसे में इस इवेंट को पेरिस ओलंपिक से हटाया भी जा सकता है।
क्या आप जानते हैं?
कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टाले गए
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इसी साल होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले साल तक टाल दिया गया। अब टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 08 अगस्त 2021 तक होंगे। जबकि पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होगा।