ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी (ICC) लगातार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की कोशिश कर रही है। 2018 में ICC ने एक सर्वे किया था जिसमें 87 प्रतिशत फैंस ने क्रिकेट की ग्लोबल स्पोर्टिंग इवेंट ओलंपिक में वापसी के पक्ष में वोट किया था। इसी कड़ी में हाल ही में ICC ने अपने सदस्यों से पूछा कि यदि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो फिर इसके क्या आर्थिक फायदे होंगे।
सभी सदस्यों से ICC ने पूछे सवाल
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने अपने सदस्यों को सवालों की एक लिस्ट भेजी है और उनसे पूछा है कि यदि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो उन्हें अपनी सरकार और ओलंपिक संस्था से कितना आर्थिक सहयोग मिलने की उम्मीद है। सदस्यों से यह भी पूछा गया है कि यदि क्रिकेट को स्थाई रूप से या फिर किसी शर्त पर शामिल किया जाता है तो वे कितना आर्थिक सहयोग इकट्ठा कर सकते हैं।
1900 से ही ओलंपिक का हिस्सा नहीं है क्रिकेट
फुटबॉल और बास्केटबॉल के बाद क्रिकेट को विश्व का तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और इसके फॉलोवर्स की संख्या एक अरब से अधिक मानी जाती है। हालांकि, 1900 से ही इसे ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनाया गया है। 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट का एक मैच ओलंपिक में खेला गया था और इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराया था। इसके अलावा ओलंपिक में क्रिकेट का कोई भी मैच नहीं खेला गया है।
'बिग थ्री' को होगा फायदे की बजाय नुकसान
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट के तीन बड़े देशों के पास अपना रिजर्वेशन होगा। यदि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उन्हें फायदे के बजाय नुकसान होगा। इन तीनों देशों ने पहले बहस की थी कि ओलंपिक के कारण उनके द्विपक्षीय सीरीज के प्लान पर असर पड़ेगा। इसका असर यह पड़ा है कि वे फुल मेंबर्स को ग्लोबल इवेंट के शेड्यूल में शामिल होते नहीं देखना चाहते।
अंडर-23 टीमों को शामिल करना हो सकता है हल
हमारा मानना है कि यदि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर कोई परेशानी है तो सीनियर की बजाय अंडर-23 टीम को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। यदि ऐसा होगा तो क्रिकेट के तीनों बड़े देश भी इसमें सहयोग देंगे क्योंकि इससे उनके सीनियर साइड पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैचों को टी-20 फॉर्मेट का कराया जा सकता है और ऐसा होने पर छोटे देशों को काफी फायदा मिलेगा।