Page Loader
इंटरकॉन्टिनेंटल कप: कोच इगोर स्टिमाक ने घोषित की 25 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम

इंटरकॉन्टिनेंटल कप: कोच इगोर स्टिमाक ने घोषित की 25 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम

लेखन Neeraj Pandey
Jul 06, 2019
12:12 pm

क्या है खबर?

7 जुलाई, 2019 से अहमदाबाद में शुरु हो रहे इंटरकॉन्टिनेंटल कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमाक ने अपनी 25 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला रविवार को तजाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इससे पहले कोच ने 35 खिलाड़ियों को मुंबई में चल रही कैंप के लिए बुलाया था जिसमें से 25 खिलाड़ियों को रखा गया है। टूर्नामेंट शुरु होने पर खिलाड़ियों की संख्या 23 कर दी जाएगी।

अनस इडाथोडिका

कोच ने अनस को संन्यास से वापस बुुलाया था

भारतीय टीम के कैंप में बुलाए जाने पर अनस ने कहा कि नए कोच ने उन पर भरोसा जताया है और अब इस भरोसे पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है। अनस ने आगे कहा, "नेशनल टीम के लिए खेलते हुए मैंने जो इज्जत और प्यार कमाया है उसी ने मुझे एक बार फिर से खुद को चैलेंज करने की शक्ति दी है।" 32 वर्षीय डिफेंडर फाइनल 23 में चुने जाने के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा है।

किंग्स कप

किंग्स कप में तीसरे स्थान पर रही थी भारतीय टीम

पिछले महीने थाईलैंड में खेली गई किंग्स कप नए कोच इगोर स्टिमाक का भारतीय टीम के साथ पहला टूर्नामेंट था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी और कोच ने कुछ नए खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था। अमरजीत सिंह और सहल अब्दुल समाद जैसे युवा मिडफील्डर्स को टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।

भारतीय टीम

इंटरकॉन्टिनेंटल कप के लिए 25 सदस्यीय भारतीय टीम

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह और विशाल कैथ। डिफेंडर्स: प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, आदिल खान, अनस इडाथोडिका, सुभाशीष बोस, नरेन्दर गहलोत और जेरी लालरिन्जुआला। मिडफील्डर्स: उदांता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडेस, अनिरुद्ध थापा, प्रोनय हल्दर, राउलिन बोर्गेस, विनीत राय, सहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, मंदार राव देसाई और लालिन्जुआला छांग्टे। फारवर्ड: सुनील छेत्री, जॉबी जस्टिन, फारुख चौधरी और मनवीर सिंह।