
कोपा अमेरिका: पेरू को 3-1 से हराकर ब्राज़ील ने अपनेे नाम किया खिताब
क्या है खबर?
कोपा अमेरिका के फाइनल में मेज़बान ब्राजील ने पेरू को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
स्टार फारवर्ड गैब्रियल हेसुस ने ब्राज़ील के लिए दूसरा गोल दागा था, लेकिन फिर उन्हें रेड कार्ड देकर रेफरी ने मैदान के बाहर भेज दिया।
एवर्टन ने ब्राज़ील के लिए पहला गोल दागा तो वही रिचार्लीसन ने गोल दागकर ब्राज़ील को मुकाबला 3-1 से जिता दिया।
पहला हाफ
पहला हाफ हुआ काफी रोमांचक
पहले हाफ की शुरुआत शानदार रही और 15वें मिनट में हेसुस ने शानदार रन लगाते हुए एवर्टन को क्रॉस दिया जिस पर उन्होंने गोल दागकर ब्राज़ील को बढ़त दिला दी।
44वें मिनट में थियागो सिल्वा से हैंडबॉल हुआ जिस पर पेरू को पेनल्टी मिली और गरेरो ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
पहले हाफ के अतिरिक्त समय में हेसुस ने शानदार फिनिश करते हुए एक बार फिर ब्राज़ील को बढ़त दिला दी।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में हुआ काफी ड्रामा
दूसरे हाफ में हेसुस को रेड कार्ड दिखाया गया जिसके बाद वह रोते हुए मैदान से बाहर गए।
पेरू ने वापसी की काफी कोशिशें की, लेकिन 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ब्राज़ील ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया।
फुलटाइम से पहले पेरू ने फाउल किया जिस पर ब्राज़ील को पेनल्टी मिली। रिचार्लीसन ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील करके ब्राजील को 3-1 से मैत जिता दिया।
नेमार
नेमार के बिना ब्राज़ील ने जीता खिताब
नेमार को वंडरकिड कहा जाता था और जबसे वह नेशनल टीम के लिए खेल रहे हैं उनसे काफी उम्मीदें रहती हैं।
हालांकि, 2014 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद 2018 विश्व कप में भी ब्राज़ील का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
इस बार कोपा अमेरिका से ठीक पहले नेमाार चोटिल हो गए थे, लेकिन अन्य युवा खिलाड़ियों ने उनकी गैरमौजूदगी में शाानदार खेल दिखाते हुए ब्राज़ील को जश्न मनाने का मौका दिया।
कोपा अमेरिका
ब्राज़ील ने अपनी होस्टिंग में हर बार जीता है कोपा अमेरिका
ब्राज़ील ने कोपाा अमेरिका को जितनी बार होस्ट किया है उन्होंने हर बार खिताब अपने नाम किया है।
1919, 1922, 1949, 1989 और 2019 में ब्राज़ील ने इस टूर्नामेंट को होस्ट किया और खिताब जीता।
गैब्रियल हेसुस पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने कोपा अमेरिका के फाइनल में गोल दागा और उसेे रेड कार्ड भी मिला।
ब्राजील के गोलकीपर अलिसन ने पेरू के खिलाफ गोल खाने से पहेल आखिरी बार 4 मई को गोल खाया था।