इंटरकॉन्टिनेंटल कप: बेकार गया छेत्री का ब्रेस, तजाकिस्तान ने भारत को 4-2 से हराया
हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम को तजाकिस्तान के खिलाफ ट्रांसस्टैडिया अरेना, अहमदाबाद में 4-2 से हार का सामना करना पड़ा है। पहले हाफ में भारत ने 2-0 की बढ़त ले रखी थी और लग रहा था कि भारत मुकाबला जीतेगा, लेकिन दूसरे हाफ में पूरा खेल ही बदल गया। तजाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे हाफ में 4 गोल दागे और मुकाबला 4-2 से जीत लिया।
पहले हाफ में भारत ने ली 2-0 की बढ़त
भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत बेहद शानदार रही और चौथे मिनट में ही उन्हें बढ़त मिल गई थी। लालिन्जुआला छांग्टे पर बॉक्स के अंदर फाउल जिस पर भारत को पेनल्टी मिली। सुनील छेत्री ने पेनल्टी पर पनेका गोल दागते हुए भारत को बढ़त दिलाई। 41वें मिनट में एक बार फिर भारत ने अटैक किया और छेत्री ने एक और शानदार गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-0 कर दी।
तजाकिस्तान ने की अदभुत वापसी
पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद भी तजाकिस्तान ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी जिसका फायदा उन्हें दूसरे हाफ में मिला। 56वें मिनट में तजाकिस्तान ने पहला गोल दागा और फिर दो मिनट बाद ही उन्होंने स्कोर बराबर कर लिया। सब्सीच्यूट के तौर पर मैदान में आए रहीमोव ने 71वें मिनट में तजाकिस्तान के लिए तीसरा गोल दागा। 75वें मिनट में एक और गोल दागकर तजाकिस्तान ने स्कोर 4-2 कर दिया।
लगातार स्टार्टिंग इलेवन को लेकर प्रयोग कर रहे हैं स्टिमाक
नए कोच इगोर स्टिमाक लगातार टीम की स्टार्टिंग इलेवन को लेकर प्रयोग कर रहे हैं। थाईलैंड को किंग्स कप में 1-0 से हराने वाली टीम में सात बदलाव करके तजाकिस्तान के खिलाफ टीम उतारी गई। युवा डिफेंडर नरेन्दर गहलोत को स्टार्टिंग इलेवन में जगह दी गई तो वहीं संदेश झिंगन को मैदान में नहीं उतारा गया। प्रीतम कोटाल और सुभाशीष बोस को भी मैदान में उतरने का मौका नहीं दिया गया।
डिफेंस की गलतियों को करना होगा दूर
किंग्स कप में भी भारत को डिफेंस की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा था और इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मुकाबले में भी डिफेंस ने ही उनका काम बिगाड़ा। 2-0 की बढ़त लेने के बावजूद आदिल खान और नरेन्दर की सेंटर बैक जोड़ी तजाकिस्तान को रोक नहीं पाई। स्टिमाक को सेंटर बैक जोड़ी का चुनाव सही तरीके से करना होगा और उन्हें यह जल्द ही करना होगा नहीं तो टीम ऐसे ही जीते हुए मुकाबे हारती रहेगी।