
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: विराट कोहली का शानदार दोहरा शतक, बनाए कई अदभुत रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।
पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शानदार 108 रनों की पारी खेली थी और अब दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने भी दोहरा शतक लगा दिया है।
कोहली ने दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही रिकॉर्ड लिस्ट में एक बार फिर हलचल मचा दी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
दोहरा शतक
सात दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (6) और वीरेन्द्र सहवाग (6) को पीछे छोड़ते हुए अपना सातवां दोहरा शतक लगाया।
इसके साथ ही कोहली ने महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड द्वारा लगाए गए सात दोहरे शतक की बराबरी कर ली है।
कोहली से ज़्यादा दोहरे शतक अब केवल ब्रायन लारा (9), कुमार संगाकारा (11) और डॉन ब्रेडमैन (12) के नाम ही हैं।
टेस्ट में कोहली ने अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
बराबरी
कोहली ने की पोंटिंग की बराबरी
विराट कोहली का यह भारतीय कप्तान के रूप में 19वां टेस्ट शतक था और उन्होंने इसी के साथ महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के तौर पर 19 टेस्ट शतक लगाए हैं।
कोहली ने भी अपने 19 शतक पूरे कर लिए हैैं। कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा 25 शतक दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने लगाए हैं।
जानकारी
सबसे तेज 21,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 21,000 रन पूरे कर लिए हैं। 435 पारियों में कोहली ने यह कारनामा करते हुए खुद को सबसे तेज 21,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बना लिया है।
टेस्ट रन
टेस्ट रन के मामले में इन महान खिलाड़ियों से आगे निकले कोहली
टेस्ट करियर में रन के मामले में कोहली ने कई महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने दिलीप वेंगसरकर (6,868), सनथ जयसुर्या (6,973), स्टीव स्मिथ (6,973) और डॉन ब्रेडमैन (6,996) को पीछे छोड़ दिया है।
नौवां 150+ स्कोर बनाते हुए कोहली ने ब्रेडमैन (8) को सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर के मामले में पीछे छोड़ा है।
गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए कोहली भारत में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।
विराट कोहली
कोहली ने गावस्कर और हेडन को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट की 138वीं पारी में 26वां टेस्ट शतक लगाकर कोहली चौथे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने सुनील गावस्कर (144 पारी) और मैथ्यू हेडन (145 पारी) को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट में सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने मात्र 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
स्टीव स्मिथ (121) ने दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे।
जानकारी
अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बने कोहली
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है और यह अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर उनका दूसरा शतक था। इसी के साथ कोहली अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
2019
2019 में यह कोहली का पहला टेस्ट शतक
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां और कप्तान के तौर पर 19वां शतक पूरा किया।
यह शतक कोहली के लिए काफी खास है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 11 पारियों के बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला है।
अपनी निरंतरता के लिए मशहूर कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन इस साल थोड़ फीका रहा है और यही कारण है कि यह कोहली का 2019 में पहला टेस्ट शतक है।
जानकारी
कोहली बने कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट मैैच में शतक लगाया और ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले यह कारनाम स्टीफन फ्लेमिंग, एलिस्टर कुक और स्टीव वॉ भी कर चुके हैं।
शतक
40 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अपने 40 शतक पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान हैं।
कोहली ने कप्तान के तौर पर वनडे में 21 और टेस्ट में 19 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली कुल 69 शतक लगा चुके हैं।
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 41 शतक कप्तान रहते हुए जड़े हैं।
जानकारी
रहाणे-कोहली ने बनाई छठी 150+ की साझेदारी
अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली ने छठी बार 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की। राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा नौ बार 150+ की साझेदारी की है। गांगुली-सचिन ने सात बार यह कारनामा किया है।