
PSG छोड़ना चाहते हैं नेमार, बार्सिलोना कर सकती है उन्हें वापस लाने की तैयारी
क्या है खबर?
बार्सिलोना ने अपना 'ऑपरेशन नेमार' शुरू कर दिया है और क्लब अपने स्टार खिलाड़ी को फिर से कैंप नोउ लाना चाहती है।
ऐसा माना जा रहा है कि नेमार पेरिस सेंट जर्मन के अपने करियर को विराम देकर वापस बार्सिलोना लौटना चाहते हैं।
बार्सिलोना नेमार कैंप के टच में बनी हुई है और वे चाहते हैं कि ब्राज़ीलियन खिलाड़ी जल्द से जल्द कैंप नोउ वापस आने की प्रक्रिया शुरू कर दे।
बता दें अगस्त 2017 में नेमार फ्रांस गए थे।
नेमार
पेरिस में खुश नहीं हैं नेमार!
पिछले साल अगस्त में नेमार ने पेरिस जाने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने जो रवैया अपनाया था उससे बार्सिलोना बोर्ड से लेकर फैंस तक को काफी निराशा हुई थी।
नेमार €222 मिलियन की रिकॉर्ड कीमत पर पेरिस सेंट जर्मन गए थे।
पेरिस के साथ नेमार का पहला सीजन काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने ढेर सारे गोल भी दागे और कई खिताब भी जीते।
हालांकि चैंपियन्स लीग में टीम फिसड्डी साबित हुई और फिलहाल नेमार वहां खुश नहीं हैं।
बार्सिलोना
आसान नहीं है वापस बार्सिलोना आ पाना
नेमार का बार्सिलोना आना बेहद कठिन प्रक्रिया है। नेमार को उन फैंस का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें उन्होंने बेरुखी के साथ छोड़ने का फैसला किया था।
बार्सिलोना इस मूव के लिए तब ही कुछ करेगी, जब नेमार इसकी शुरूआत करें।
नेमार को सार्वजनिक रूप से यह दिखाना होगा कि वह पेरिस में खुश नहीं हैं।
यदि नेमार बार्सिलोना आना चाहते हैं तो उन्हें पेरिस के साथ वही करना होगा जो उन्होंने बार्सिलोना के साथ 2017 में किया था।
ला-लीगा
नेमार को साइन करने का कोई प्लान नहीं है- बार्सिलोना क्लब वाइस प्रेसीडेंट
बार्सिलोना के वाइस प्रेसीडेंट ने सोमवार को कहा था, "नेमार को वापस लाने की संभावनाओं पर अभी तक किसी ने बात नहीं की है। वो हमें छोड़कर गए थे। यदि हम उन्हें साइन करना चाहते तो बोर्ड ने इसके बारे में जरूर बात की होती, लेकिन अब तक किसी ने कोई बात नहीं की है।"
बार्सिलोना कोच अर्नेस्टो वाल्वेर्डे का कहना है कि, हमने फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं सोचा है, लेकिन यह फुटबॉल है जिसमें सब-कुछ संभव है।
PSG
काफी विवादित रहा था नेमार का पेरिस जाना
2017 के समर ट्रांसफर में नेमार ने पेरिस जाने का मन बना लिया था, लेकिन बार्सिलोना उन्हें जाने नहीं देना चाहता था।
नेमार ने बार्सिलोना के ट्रेनिंग सेशन छोड़ने शुरू कर दिए।
इस धमाकेदार ट्रांसफर में लगातार कई दावे किए गए, जिसमें ला-लीगा के PSG के भुगतान को ठुकराना, UEFA के फाइनेंशियल फेयर प्ले रूल्स के तहत PSG के भुगतान की जांच, नेमार का वेतन, ऐसे कई विषय शामिल थे।
अंततः किसी तरह नेमार पेरिस जाने में सफल ही रहे।