Page Loader
रेड कार्ड के बाद CONMEBOL पर बरसे मेसी, कहा- ब्राज़ील के लिए है पूरा सेटअप

रेड कार्ड के बाद CONMEBOL पर बरसे मेसी, कहा- ब्राज़ील के लिए है पूरा सेटअप

लेखन Neeraj Pandey
Jul 08, 2019
01:11 pm

क्या है खबर?

कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने चिली को 2-1 से हराया। इस मुकाबले के बाद मेडल सेरेमनी में सभी खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन लियोनल मेसी वहां नहीं दिखे। मुकाबले के पहले हाफ में मेसी को रेड कार्ड दिखाया गया था जिसके बाद मेसी ने CONMEBOL पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेसी का कहना है कि सबकुछ ब्राज़ील के हिसाब से सेट किया गया है ताकि उन्हें चैंपियन बनाया जा सके।

आरोप

ब्राज़ील के लिए किया गया है सेटअप- मेसी

पत्रकारों से बात करते हुए मेसी ने कहा कि सबकुछ ब्राज़ील के लिए सेटअप किया गया है ताकि उन्हें चैंपियन बनाया जा सके। मेसी ने आगे कहा, "उम्मीद करता हूं कि फाइनल में रेफरी और VAR अपना रोल ना अदा करें और पेरू कायदे से मुकाबला लड़ सके, लेकिन ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। मैं इस भ्रष्टाचार का साथी नहीं बनना चाहता हूं।"

फाइनल

हमें फाइनल में नहीं जाने दिया गया- मेसी

मेसी ने कहा कि उनकी टीम और आगे गई होती, लेकिन उन्हें फाइनल में जाने से रोक लिया गया। अर्जेंटीनी कप्तान ने आगे कहा, "भ्रष्टाचार और रेफरी ने लोगों को फुटबॉल का मजा नहीं लेने दिया। मैं हमेशा सच बोलता हूं और ईमानदार रहता हूं और यही मुझे शांत रखता है। मैंने पिछले मुकाबले में जो कहा था उसी कारण मुझे इस मुकाबले में रेड कार्ड दिया गया।"

मेडल सेरेमनी

रेड कार्ड के बाद मेडल सेरेमनी में नहीं दिखे थे मेसी

पहले हाफ के दौरान मेसी और चिली के खिलाड़ी गैरी मेडेल के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिया गया। हालांकि, यह साफ देखा जा सकता था कि झगड़े की शुरुआत करने वाले मेडेल ही थे। मेसी काफी गुस्से के साथ मैदान से बाहर गए और उन्होंने मेडल सेरेमनी में भी हिस्सा नहीं लिया। पूरे सेरेमनी के दौरान वह गायब रहे।