ब्राज़ील के लिए नेमार ने बनाया एक और रिकॉर्ड, छोड़ सकते हैं कई दिग्गजों को पीछे
क्या है खबर?
बीती रात उरुग्वे के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले में नेमार ने ब्राज़ील के लिए एक और रिकॉर्ड बनाया।
ब्राज़ील के लिए नेमार का यह 95वां मैच था और उन्होंने पूर्व गोलकीपर गिल्मर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
गिल्मर ने ब्राज़ील के लिए 94 मैच खेले थे और नेमार अब ब्राज़ील के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
नेमार ने बीती रात पेनल्टी गोल दागकर ब्राज़ील को जीत दिलाई है।
नेमार
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं नेमार
नेमार ने ब्राज़ील के सबसे बढ़िया क्लब सांतोस से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया था।
2013 में बार्सिलोना ने नेमार को अपने साथ जोड़ा और गलत अमाउंट बताने की वजह से क्लब और क्लब प्रेसीडेंट पर जुर्माना भी लगा था।
बार्सिलोना ने नेमार का रिलीज क्लॉज €190 मिलियन रखा था।
अगस्त 2017 में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन ने नेमार को €222 मिलियन में खरीदा और उन्हें दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉलर बना दिया।
इंटरनेशनल करियर
नेमार का इंटरनेशनल करियर
2010 में केवल 18 साल की उम्र में नेमार ने ब्राज़ील के लिए अपना पदार्पण कर लिया था।
नेमार को टीम में लिए जाने के लिए ब्राज़ील के महान खिलाड़ी पेले और काफु ने काफी दबाव बनाया था।
अपने पदार्पण मैच में ही नेमार ने गोल दागा था। अब तक नेमार ब्राज़ील के लिए दो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
96 मैचों में नेमार 60 गोल दाग चुके हैं और रोनाल्डो के 62 गोल के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे हैं।
पेले
26 वर्षीय नेमार तोड़ सकते हैं कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड
नेमार 26 साल के हैं और उन्होंने 96 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके पास रिकॉर्ड तोड़ने का भरपूर समय है।
ब्राज़ील के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले रोनाल्डीनियो (97), रोनाल्डो नजारियो (98), रॉबिनियो (100) और काफु (142) के रिकॉर्ड नेमार के अगले लक्ष्य हैं।
इंटरनेशनल मैचों में रोनाल्डो ने ब्राज़ील के लिए 62 गोल दागे हैं और इस मामले में नेमार (60) फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं।
ब्राज़ील के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल पेले (77) ने दागे हैं।
बार्सिलोना
बार्सिलोना में बने दुनिया के थर्ड बेस्ट प्लेयर
फुटबॉल जगत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को सबसे बेहतरीन माना जाता है और इस लिस्ट में नेमार भी तीसरे नंबर पर आ गए।
सांतोस के लिए चार सीजन में 102 मैचों में नेमार ने 54 गोल दागे थे। बार्सिलोना के लिए भी चार सीजन खेलकर नेमार ने 123 मैचों में 68 गोल दागे।
पेरिस के खिलाफ चैंपियन्स लीग 2017 में मिली 6-1 की जीत में बार्सिलोना के लिए नेमार ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था।