
भवानी देवी ने रचा इतिहास, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी
क्या है खबर?
भारतीय महिला तलवारबाज (फेंसर) खिलाड़ी सीए भवानी देवी ने रविवार को इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं।
भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (AOR) के आधार पर आगामी टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया है।
बता दें 27 वर्षीय भवानी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
फेंसिंग चैम्पियनशिप
इंटरनेशनल इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय हैं भवानी
भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने रेक्जाविक (आइसलैंड) में 'टर्नोई सैटेलाइट फेंसिंग चैम्पियनशिप' में स्वर्ण पदक जीता था।
भवानी ने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हैम्पसन को 15-13 से हराया था।
आठ बार की राष्ट्रीय चैम्पियन भवानी 2016 में हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
उन्होंने इसके बाद ओलंपिक के सपने को पूरा करने के लिए इटली में कोच निकोला जानोट्टी से ट्रेनिंग लेना जारी रखा था।
विश्व रैंकिंग
रैंकिंग में फिलहाल 45वें स्थान पर है भवानी
विश्व रैंकिंग के आधार पर 05 अप्रैल, 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र से ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए दो जगह खाली हैं।
तमिलनाडु की भवानी रैंकिंग में फिलहाल 45वें स्थान पर है और इस आधार पर वह निश्चित तौर पर एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी।
उनके ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर आधिकारिक मुहर भी 05 अप्रैल को ही लग जाएगी, जब तलवारबाजी में ताजा विश्व रैंकिंग जारी की जाएगी।
ट्वीट
खेल मंत्री किरन रिजीजू ने दी भवानी को बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल करने वाली भवानी देवी को शुभकामनाएं दी हैं।
इस बारे में रिजीजू ने बीते रविवार को ट्वीट कर कहा, 'भारतीय तलवारबाज भवानी देवी को बधाई जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। भवानी देवी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।'
बयान
वह 2012 से ओलंपिक में क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही थी- सागर
SAI के कोच सागर लागु ने कहा कि भवानी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह योग्यता प्राप्त की है।
उन्होंने कहा, "मैं उसके लिए खुश हूं। वह 2012 से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही थी। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय तलवारबाज ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।"
बता दें कोच सागर ने 2008 से 2015 तक केरल के थालास्सेरी स्थित SAI सेंटर में भवानी देवी को ट्रेनिंग दी थी।
टोक्यो ओलंपिक
23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं टोक्यो ओलंपिक
पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया।
अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट का ऐसा दावा था कि जापान सरकार कोरोना के कारण इस साल भी ओलंपिक का आयोजन नहीं करना चाहती है।
दूसरी तरफ जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और IOC चीफ थॉमस बाक आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध नजर आए हैं।