मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए वसीम जाफर समेत इन दिग्गजों ने किया आवेदन
पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पवार महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। अब तक पवार मुंबई की टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे। उनकी नियुक्ति के बाद मुंबई के कोच का पद खाली हो गया है। इस बीच खाली हुए पद के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर और अमोल मजूमदार ने आवेदन किया है। विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।
24 मई आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था- अधिकारी
MCA के एक अधिकारी ने बताया कि कोच पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों के जल्द ही इंटरव्यू किए जाएंगे। MCA के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, "हमने नौ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और इंटरव्यू इस सप्ताह होंगे। एसोसिएशन को कुछ नए उम्मीदवारों और कुछ अनुभवी उम्मीदवारों के रूप में बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। सोमवार (24 मई) आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था।"
इन दिग्गजों ने किए हैं आवेदन
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और अनुभवी कोच बलविंदर सिंह संधू ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है। वहीं घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर और अमोल मजूमदार जैसे युवा भी मैदान में हैं। बता दें जाफर और मजूमदार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले, मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी, प्रदीप सुंदरराम, नंदन फडनीस, उमेश पटवाल और विनोद राघवन कोच की रेस में अन्य नाम हैं।
कोच पद के लिए मजूमदार हैं मजबूत दावेदार
मजूमदार को शुरू में MCA की पहली पसंद माना जाता था। मुंबई के पूर्व कप्तान पिछले साल ही कोच नियुक्त होने के करीब आ गए थे, लेकिन लालचंद राजपूत के नेतृत्व वाले क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमेटी (CIC) और संघों के अधिकारियों के बीच विवाद के बाद पवार को कोच बनाया गया था। हालांकि, पवार को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद एक बार फिर मजूमदार चर्चा में आ गए हैं।
कोच के लिए रखी थी ये योग्यताएं
MCA ने कोचिंग पद के लिए 17 मई को विज्ञापन जारी किए थे। MCA ने पद के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की थी, जिसके अनुसार आवेदनकर्ता मुंबई का निवासी होना चाहिए और उसने कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। एक राज्य या फ्रेंचाइजी टीम या यहां तक कि NCA में कोचिंग अनुभव होना चाहिए और इसके अलावा उमीदवार को NCA प्रमाणित कोच भी होना चाहिए।