Page Loader
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने वसीम जाफर को बनाया अपना बल्लेबाजी कोच

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने वसीम जाफर को बनाया अपना बल्लेबाजी कोच

लेखन Neeraj Pandey
Dec 19, 2019
11:36 am

क्या है खबर?

मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए जा रहे हैं। 41 साल के हो चुके जाफर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और वह रणजी ट्रॉफी में कई अदभुत रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, जाफर का नाम केवल रणजी ट्रॉफी के दौरान ही सुनने को नहीं मिलेगा क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच बनाया है।

संपर्क

कुंबले ने किया था जाफर से संपर्क

फिलहाल विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे जाफर ने पूर्व भारतीय कप्तान और KXIP के हेड कोच अनिल कुंबले द्वारा संपर्क किए जाने के बाद यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जाफर ने कहा, "मैं कुंबले का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने ही मुझसे इसके लिए संपर्क किया था। उनकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं इस अनुभव को लेने के बारे में देख रहा हूं।"

जानकारी

बांग्लादेश में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं जाफर

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज जाफर फिलहाल बांग्लादेश में कोचिंग की सेवएं दे रहे हैं। जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अकादमी का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं जाफर

जाफर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपना 150वां मुकाबला खेला है। उन्होंने मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला (145) को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज़्यादा रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अमोल मजूमदार (9,202) को पीछे छोड़ दिया है और रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। जाफर के नाम लगभग 12,000 रन हैं और उनका यह रिकॉर्ड टूटना संभव नहीं है।

जानकारी

IPL के पहले सीजन में खेले थे जाफर

जाफर ने 2008 में IPL का पहला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। आठ मैचों में उन्होंने 16 की औसत और 107 की स्टाइक रेट के साथ 130 रन बनाए थे। IPL में उन्होंने 121 गेंदों का सामना किया था।

कोचिंग स्टॉफ

KXIP ने पूरी तरह बदल दिया है कोचिंग स्टॉफ

KXIP ने IPL के 13वें सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टॉफ को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने अनिल कुंबले को हेड कोच बनाने के साथ ही सुनील जोशी को अपनाा गेंदबाजी कोच बनाया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जोंटी रोड्स को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। अब जाफर को अपना बल्लेबाजी कोच बनाकर उन्होंने एक मजबूत और अनुभवी कोचिंग स्टॉफ की नियुक्ति पूरी कर ली है।

करियर

इस तरह का रहा है जाफर का इंटरनेशनल करियर

जाफर ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फरवरी 2000 में अपने टेस्ट डेब्यू किया था। भारत के लिए खेले 31 टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने 34 की औसत के साथ 1,944 रन बनाए। जाफर ने टेस्ट में दो दोहरे शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जाफर ने भारत के लिए अपने दो वनडे मुकाबले खेले थे।