भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने पूर्व स्पिनर रमेश पवार
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने पवार के नाम पर मुहर लगाई है। वह डब्लूवी रमन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें इससे पहले 2018 में पवार भारतीय महिला टीम के अंतरिम कोच रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
कोच पद के लिए 35 उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने पवार का चयन किया। कोच पद के लिए आवेदन करने वाले 35 उम्मीदवारों में से चुनिंदा लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। पवार के अलावा रमन, हृषिकेश कानिटकर, अजय रात्रा, ममता माबेन, देविका वैद्य, चयनकर्ताओं की पूर्व अध्यक्ष हेमलता काला और पूर्व सहायक कोच सुमन शर्मा ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया था।
2018 में रह चुके हैं अंतरिम कोच
पवार को पहली बार जुलाई 2018 में अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया और उनके अनुबंध को वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप तक के लिए बढ़ाया गया था। उस विश्व कप में भारत सेमीफाइनल तक पंहुचा था। उस दौरान पवार और सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के बीच विवाद हो गया और पवार अपने कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा से कोच नहीं बन सके थे।
पवार के कार्यकाल में मुंबई ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी
पवार ने भारत के लिए दो टेस्ट में छह विकेट लिए हैं। वहीं 31 वनडे में 34 विकेट हासिल किए हैं। अपने क्रिकेटिंग करियर के बाद उन्होंने कोचिंग की ओर रूख कर लिया। वह इससे पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के कोच थे। उनके कार्यकाल में मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का खिताब जीता था। मुंबई ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में उत्तर प्रदेश को हराकर चौथी बार यह ट्रॉफी जीती थी।
नए कार्यकाल में सबसे पहले इंग्लैंड का दौरा करेंगे पोवार
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से हो जाएगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।