BCCI ने जारी की महिला टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, शेफाली का हुआ प्रमोशन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है। इस बार कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की संख्या को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया है। पहली बार वनडे टीम में शामिल की गई युवा आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है। इसके अलावा पिछली कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाली चार खिलाड़ियों को इस बार बाहर कर दिया गया है।
BCCI ऑफिशियल ने की शेफाली की तारीफ
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने कहा कि शेफाली को आने वाले दिनों की हमारी सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, "शेफाली का ग्रेड C से B में आना कोई सरप्राइज नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पूनम राउत को भी ईनाम मिला है और उन्हें भी ग्रेड B में भेजा गया है।"
ग्रेड A में शामिल हैं ये तीन खिलाड़ी
इस बार भी ग्रेड A में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। इस ग्रेड में खिलाड़ियों को साल के सबसे अधिक 50 लाख रुपये मिलते हैं। ये तीनों ही इस समय टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और तीनों फॉर्मेट खेलती हैं। हरमनप्रीत के पास तो टी-20 टीम की कप्तानी करने की भी जिम्मेदारी है। मंधाना ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है।
ग्रेड B में हैं कुल 10 खिलाड़ी
30 लाख रुपये सालाना वाले ग्रेड B में कुल 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस ग्रेड में भारतीय दिग्गज मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पाण्डेय, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिगेज इसमें शामिल हैं। राउत और शेफाली प्रमोट होकर आई हैं तो वहीं अन्य खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाए रखी है।
ग्रेड C में हैं ये खिलाड़ी
ग्रेड C में खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना मिलते हैं। इस ग्रेड में मानशी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है।