Page Loader
रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे केएस भरत

रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे केएस भरत

May 20, 2021
12:07 pm

क्या है खबर?

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अब भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उन्हें रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दौरान साहा कोरोना की चपेट में आए थे और हाल ही में इससे ठीक हुए हैं। बता दें भारतीय टीम 02 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

रिपोर्ट

साहा की रिकवरी को ध्यान में रखते हुए भरत को शामिल किया

इस बारे में एक सूत्र ने ANI को बताया, "साहा की रिकवरी को ध्यान में रखते हुए भरत को टीम में जोड़ा गया है, क्योंकि विकेटकीपर का टेस्ट में विशेष महत्व होता है। अगर साहा सही समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो हमें टीम में दूसरे विकेटकीपर की जरूरत होगी। इंग्लैंड का दौरा तीन महीने लम्बा रहने वाला है।" बता दें जून में शुरू होने वाला इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होना है।

करियर

ऐसा रहा है भरत का घरेलू करियर

आंध्र प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने अब तक 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.24 की औसत से 4,283 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 308 के सर्वोच्च स्कोर के साथ नौ शतक और 23 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं 51 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने लगभग 28 की औसत से 1,351 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।

जानकारी

इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और रिद्धिमान साहा।

रोडमैप

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने रोडमैप बनाया

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोडमैप तैयार कर लिया है। सभी भारतीय खिलाड़ी कोरोना के तीन नेगेटिव परिणाम दिखाने के बाद ही मुंबई में इकठ्ठा होंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को भारत में ही क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों को दूसरी वैक्सीन ब्रिटेन में ही लगने की उम्मीद है।

क्या आप जानते हैं?

18 जून से होगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। बता दें भारत ने शीर्ष पर रहते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

टेस्ट सीरीज

04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।