
इस साल ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम- जय शाह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम कर रही है। लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली भारतीय महिला टीम को इस साल टेस्ट खेलने का भी अवसर दिया गया है।
अब BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने घोषणा की है कि इस साल के अंत में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
पिछले साल के अंत में ही आया था यह विचार
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उन्हें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट 2006 में खेला था।
News 18 के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने मंगलवार को PTI से कहा था, "भारतीय पुरुष टीम के ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल टेस्ट के समय ही इस आइडिया को सामने लाया गया था और पिछले महीने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई थी।"
शेड्यूल
महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे: 19 सितंबर।
दूसरा वनडे: 22 सितंबर।
तीसरा वनडे: 24 सितंबर।
इकलौता टेस्ट: 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक।
पहला टी-20: 07 अक्टूबर।
दूसरा टी-20: 09 अक्टूबर।
तीसरा टी-20: 11 अक्टूबर।
इंग्लैंड दौरा
ऐसा है महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से होने वाले मुकाबले से होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।
महिला डे-नाइट टेस्ट
नवंबर 2017 में खेला गया था इकलौता महिला डे-नाइट टेस्ट
नवंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच सिडनी में पहला और इकलौता महिला डे-नाइट खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 280 के स्कोर पर सिमट गई थी।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी एलिसी पेरी (213*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 448/9 पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 206/2 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
आखिरी टेस्ट
नवंबर 2014 में महिला टीम ने खेला था आखिरी टेस्ट
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में खेला था। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराया था।
इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 400/6 के स्कोर पर घोषित की थी। जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम पहली पारी में सिर्फ 234 रन बना सकी थी। वहीं फॉलऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 132 रनों पर ही सिमट गई थी।