Page Loader
2022 अंडर-19 विश्व कप: टूर्नामेंट से जुड़े रोचक आंकड़ों पर एक नजर
तस्वीर- Twitter/@BCCI

2022 अंडर-19 विश्व कप: टूर्नामेंट से जुड़े रोचक आंकड़ों पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 06, 2022
12:10 pm

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम किया है। ऑलराउंडर राज बावा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 189 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत ने 47.4 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट के अहम आंकड़ों पर।

खिताब

भारत ने जीता अपना पांचवा खिताब

भारत ने विश्व कप में अपना पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में जीता था।उसके बाद विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) और यश ढुल (2022) की कप्तानी में भारत विश्व विजेता बना है। इसके अलावा भारत तीन बार (2006, 2016, और 2020) उपविजेता भी रहा है। भारतीय टीम 2010 और 2014 में क्रमश: छठे और पांचवें स्थान पर रही थी। वहीं 1998 में भारतीय टीम दूसरे दौर से बाहर हो गई थी।

लीडरबोर्ड

ऐसी रही टीमों की स्थिति

भारत वर्ल्ड चैंपियन बना तो वहीं इंग्लिश टीम उपविजेता रही। ऑस्ट्रेलिया तीसरे, अफगानिस्तान चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रही। श्रीलंका ने छठा स्थान किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सातवें स्थान पर रही। टूर्नामेंट में अगले नौ स्थानों पर बांग्लादेश, UAE, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, यूगांडा, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और कनाडा का कब्जा रहा। बांग्लादेश ने पिछले बार का विश्व कप खिताब अपने नाम किया था।

डेवाल्ड ब्रेविस

ब्रेविस रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

दक्षिण अफ्रीकी स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप बने। बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस ने 506 रन बनाते हुए एक संस्करण में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ब्रेविस ने 84.33 की औसत और 90.19 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। ब्रेविस ने टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

सबसे अधिक रन और विकेट

ये रहे सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ब्रेविस के बाद पाकिस्तान के हसीबुल्लाह ने दूसरे सबसे अधिक 380 रन बनाए। श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के जोसुआ ब्वॉयडेन ने छह मैचों में 15 विकेट हासिल किए। अवैस अली ने भी 15 विकेट लिए। बांग्लादेश के रिपोन मोंडल ने 14 और यूंगाडा के जूमा मियाजी ने 13 विकेट अपने नाम किए।

आंकड़े

टूर्नामेंट से जुड़े अन्य रोचक आंकड़े

भारत के राज बावा ने यूगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी। वह इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्कॉटलैंड के जेमी केयर्न्स ने 24 रन देकर छह विकेट लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। ब्रेविस (18) ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाए। रेहान अहमद ने तीन बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने चार मैचों में 12 विकेट लिए।