Page Loader
अंडर-19 विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 111 पर समेटा
तस्वीर- Twitter/@BCCI

अंडर-19 विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 111 पर समेटा

लेखन Neeraj Pandey
Jan 29, 2022
09:39 pm

क्या है खबर?

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 111 के स्कोर पर समेट दिया है। भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए अब 112 रन बनाने होंगे। बांग्लादेश के लिए आठवें नंबर के बल्लेबाज एमएस मेहरोब (30) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही बांग्लादेश की पारी।

पावरप्ले

पावरप्ले में बांग्लादेश ने गंवाए तीन विकेट

बांग्लादेश के लिए मैच की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले में वे केवल 20 रन ही बना सके थे। दूसरे ओवर में ही बांग्लादेश को पहला झटका लग गया था। आठवें ओवर तक बांग्लादेश ने 14 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने पावरप्ले में पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल पांच रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए थे।

बल्लेबाजी

56 के स्कोर तक बांग्लादेश ने गंवा दिए थे सात विकेट

पावरप्ले के बाद भी बांग्लादेश की किस्मत नहीं बदली और उनके विकेट लगातार गिरते रहे। स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 37/5 कर दिया था। 24वें ओवर तक बांग्लादेश ने 56 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 100 का स्कोर भी नहीं छू पाएगी, लेकिन आठवें विकेट की साझेदारी ने उन्हें 100 के पार पहुंचाया।

साझेदारी

मेहरोब और जमान के बीच हुई आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी

आठवें नंबर के मेहरोब और नौवें नंबर के अशिकुर जमान (16) ने आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 100 के पार ले गए। हालांकि, पार्ट टाइम गेंदबाज अंगकृष रघुवंशी ने मेहरोब को स्टंपिंग कराया। 106 के स्कोर पर मेहरोब के आउट होने के दो रन बाद जमान भी रन आउट हो गए। 111 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया।

जानकारी

ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी

भारत के लिए रवि ने सात ओवर में 14 रन खर्च करके सबसे अधिक तीन विकेट लिए। विकी को भी नौ ओवर में 25 रन खर्च करके दो विकेट मिले। तीन अन्य गेंदबाजों ने भी एक-एक विकेट लिया।