
चौथा टी-20: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बराबरी की, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराकर सीरीज में फिलहाल 2-2 की बराबरी कर ली है।
इंग्लैंड ने पहले खेलते जेसन रॉय (52) और कप्तान मोईन अली (63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 193/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज पूरे ओवर खेलने के बाद, पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
टॉम बैंटन (4) का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद इंग्लैंड से जेसन रॉय और जेम्स विंस (34) ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़ डाले। मध्यक्रम में कप्तान मोईन ने आक्रामक अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 56 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम को शिकस्त मिली।
रॉय
रॉय ने लगाया आठवां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए रॉय ने सिर्फ 34 गेंदों में अपने करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
रॉय के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 1,438 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी (1,416) और वेस्टइंडीज के एविन लुइस (1,423) को पीछे छोड़ दिया है।
मोईन
मोईन अली ने लगाया अपना सबसे तेज अर्धशतक
कप्तान मोईन अली ने 23 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह उनका सबसे तेज अर्धशतक हो गया है।
मोईन ने 28 गेंदों में एक चौका और सात छक्कों की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए।
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मोईन पारी के आखिरी ओवर में जेसन होल्डर का शिकार बने।
इस बीच उन्होंने लिविंगस्टोन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की।
जानकारी
मोईन ने गेंद से भी किया कमाल
बल्ले से दम दिखाने वाले मोईन अली ने गेंदबाजी में भी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए। मोईन ने वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए काइल मेयर्स ने 23 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर 64 रनों की भी साझेदारी की।
मध्यक्रम में होल्डर ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की बदौलत 36 रन बनाए।
गेंदबाजी में होल्डर ने अपने चार ओवरों में 44 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।