Page Loader
अंडर-19 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पंहुचा भारत
तस्वीर- Twitter/@BCCI

अंडर-19 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पंहुचा भारत

Jan 30, 2022
08:24 am

क्या है खबर?

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने गत विजेता बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीते शनिवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 111 पर ही सिमट गई थी। इस छोटे से लक्ष्य को भारत ने 31वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।

खराब शुरुआत

पावरप्ले में बांग्लादेश ने गंवाए तीन विकेट

बांग्लादेश के लिए मैच की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले में वे केवल 20 रन ही बना सके थे। दूसरे ओवर में ही बांग्लादेश को पहला झटका लग गया था। आठवें ओवर तक बांग्लादेश ने 14 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने पावरप्ले में पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए केवल पांच रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए थे।

बल्लेबाजी

सिर्फ 37.1 ओवरों में ही ढेर हुई बांग्लादेश

पावरप्ले के बाद भी बांग्लादेश की किस्मत नहीं बदली और उनके विकेट लगातार गिरते रहे। स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 37/5 कर दिया था। 24वें ओवर तक बांग्लादेश ने 56 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। मेहरोब (30) और अशिकुर जमान (16) ने आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 100 के पार ले गए।

भारत की बल्लेबाजी

आसानी से जीता भारत

भारत की शुरुआत खराब रही और हरनूर सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं अंगक्रिश रघुवंशी और एसके राशीद ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ डाले। रघुवंशी अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 44 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद भी भारत ने राशीद (26), सिद्धार्थ यादव (6) और राज बावा (0) के विकेट खोए। लेकिन कप्तान यश ढुल ने नाबाद 20 रन बनाकर बचा हुआ काम पूरा कर लिया।

गेंदबाजी

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

बाएं हाथ के गेंदबाज रवि कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने सात ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और इस बीच तीन विकेट अपने नाम किए। स्पिनर विकी ओस्तवाल ने अपने नौ ओवर में 25 रन खर्च करके दो विकेट लिए। इनके अलावा राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल ताम्बे और रघुवंशी ने एक-एक विकेट हासिल किया। राज बावा ने छह ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

जानकारी

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

भारतीय टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में 02 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। बता दें कंगारू टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान को 119 रनों से हराया था।