लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022: फाइनल में एशिया लायंस को हराकर वर्ल्ड जायंट्स बना चैंपियन
क्या है खबर?
ओमान में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बना है। बीते शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में जायंट्स ने एशिया लायंस को 25 रनों से हरा दिया।
पहले खेलते हुए जायंट्स ने कोरे एंडरसन की नाबाद 94 रनों की पारी की बदौलत 256/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में लायंस की टीम पूरे ओवर खेलकर 231/8 ही बना सकी।
फाइनल मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
वर्ल्ड जायंट्स से केविन पीटरसन (48) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। मध्यक्रम में एंडरसन (94*), ब्रेड हेडिन (37) और कप्तान डैरेन सैमी (38) ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
जवाब में लायंस ने पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 59 रन जोड़े। लायंस से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और लक्ष्य से दूर रह गए। लायंस से मोहम्मद युसूफ ने सर्वाधिक 39* रन बनाए।
एंडरसन
कोरे एंडरसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
वर्ल्ड जायंट्स से कोरे एंडरसन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और सिर्फ 43 गेंदों में नाबाद 94 रन बना दिए। अपनी आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के भी लगाए।
एंडरसन ने कप्तान सैमी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 80 रन भी जोड़े। फाइनल में शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ट्विटर पोस्ट
जीत का जश्न मनाती वर्ल्ड जायंट्स की टीम
What a great bunch of guys.. well done to the World Giants, champions of @llct20 #Legendsleaguecricket pic.twitter.com/dhtY9t2q6X
— Daren Sammy (@darensammy88) January 29, 2022
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने किया कमाल
वर्ल्ड जायंट्स से खेल रहे मोर्ने मोर्केल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में 17.75 की औसत से आठ विकेट लिए।
वहीं लायंस के नुवान कुलशेखरा ने भी पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा जायंट्स के रेयान साइडबॉटम ने पांच मैचों में सात विकेट लिए और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इंडिया महाराजास के मुनाफ पटेल ने चार मैचों में पांच विकेट लिए।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों का रहा जलवा
महाराजास के नमन ओझा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार मैचों में 64.75 की औसत और 176.19 की स्ट्राइक रेट से 259 रन अपने नाम किए।
वहीं लायंस के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने पांच मैचों में 151.22 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए।
जायंट्स के केविन पीटरसन इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने पांच मैचों में 205.83 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए।
जानकारी
पीटरसन ने लगाए सर्वाधिक छक्के
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 छक्के लगाए। उनके बाद इस सूची में नमन ओझा रहे, जिन्होंने 16 छक्के जड़े।