Page Loader
वानखेड़े के जरूरी आंकड़ों समेत जानिए यहां खेले गए पिछले पांच वनडे में भारत का प्रदर्शन

वानखेड़े के जरूरी आंकड़ों समेत जानिए यहां खेले गए पिछले पांच वनडे में भारत का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Jan 13, 2020
07:45 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वानखेड़े में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला वनडे खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 17 जनवरी, 1987 को खेला गया था और अब तक यहां 21 वनडे खेले जा चुके हैं। वानखेड़े में आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2017 में खेला गया था। आइए एक नजर डालते हैं वानखेड़े में भारत द्वारा खेले गए आखिरी पांच वनडे मैचों के प्रदर्शन पर।

आंकड़े

वानखेड़े ग्राउंड के जरूरी आंकड़े

वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 239 है तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 205 है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 438/4 दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 115/10 बांग्लादेश के नाम है। यहां सबसे सफल चेज 284/4 न्यूजीलैंड के नाम है और वेस्टइंडीज ने 192 का स्कोर डिफेंड किया था जो सबसे न्यूनतम है। भारत ने यहां खेले 18 वनडे में से 10 मैच जीते और 8 हारे हैं।

#1

मुरली कार्तिक के आगे पस्त हुए कंगारू

2007 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ तो पहले ही जीत ली थी, लेकिन अंतिम मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। मुरली कार्तिक ने 10 ओवर में मात्र 27 खर्च करके छह विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को 193 रनों पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 143 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जहीर खान (31*) और मुरली कार्तिक (21*) ने उन्हें दो विकेट से जीत दिलाई।

#2

श्रीलंका को हराकर भारत ने जीता विश्व कप खिताब

2 अप्रैल, 2011 का दिन हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार है क्योंकि इसी दिन भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने महेला जयवर्धने (103*) की बदौलत 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने गौतम गंभीर (97) और एमएस धोनी (91*) की बदौलत छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

#3

गेंदबाजों और कोहली-रैना ने दिलाई इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत

23 अक्टूबर, 2011 को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और वरुण आरोन ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट हासिल किए। जवाब में भारत ने 46 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली (86*) ने सुरेश रैना (80) के साथ भारत की पारी को संभाला और उन्हें छह विकेट से जीत दिलाई।

#4

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 214 रन से हराया

25 अक्टूबर, 2015 को भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 438 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक (109), फाफ डू प्लेसी (133 रिटायर्ड हर्ट) और एबी डिविलियर्स (119) ने शतक लगाए। जवाब में भारतीय टीम 36 ओवरों में ही 224 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज़्यादा 87 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबादा ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए।

#5

कोहली के शतक पर भारी पड़ा लाथम का शतक

22 अक्टूबर, 2017 को खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए। विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 121 रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड ने 80 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रॉस टेलर (95) और टॉम लाथम (103*) ने पारी को संभाला। 49 ओवर में न्यूजीलैंड में छह विकेट से जीत हासिल की।