भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: संभावित प्लेइंग इलेवन, Dream 11 और टीवी इंफो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला वनडे 14 जनवरी, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज़ के पहले मुकाबले में जीत हासिल करके बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी। 2019 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली वनडे सीरीज़ खेलने जा रही है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की Dream 11, संभावित प्लेइंग इलेवन और टीवी इंफो के बारे में।
ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए कोहली को करनी पड़ सकती है माथापच्ची
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनना सबसे मुश्किल भरा हो सकता है। रोहित शर्मा का साथ देने के लिए शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ने अपनी दावेदारी मजबूत तरीके से ठोकी है। गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी का खेलना तय है। सैनी के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ले सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है।
लाबुशेन का वनडे डेब्यू करना लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का वनडे डेब्यू करना लगभग तय है। ओपनिंग की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच पर होगी तो वहीं स्टीव स्मिथ को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ ऑस्ट्रेलिया मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकती है। स्पिन में एडम जैंपा के अलावा एस्टन एगर भी विकल्प हो सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबूशाने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एस्टन टर्नर, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जैंपा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: Dream 11 and TV Info
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वॉर्नर और केएल राहुल। विकेटकीपर: एलेक्स केरी। ऑलराउंडर: मार्नस लाबूशेन। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा और युजवेंद्र चहल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले को मंगवलार दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।