भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी-20: जानिए क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग व ड्रीम इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच रविवार, 05 जनवरी को शाम 07:00 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस फॉर्मेट में श्रीलंका पर हमेशा हावी रही है। ऐसे में इस मैच में भी भारतीय टीम की जीत के पूरे आसार हैं। हालांकि, फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल, सुरक्षा कारणों के चलते दर्शक स्टेडियम में किसी तरह का पोस्टर या बैनर नहीं ले जा सकेगें। पढ़िए मैच प्रीव्यू।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 16 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान भारत ने 11 और श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं।
पहले टी-20 में धवन और बुमराह की वापसी तय
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का खेला तय है। रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। गुवाहाटी की पिच और मौसम को देखते हुए कप्तान कोहली इस मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बुमराह के साथ नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर भी एक्शन में दिखेंगे। जडेजा और शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे।
निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुनाथिलका कर सकते हैं पारी की शुरुआत
गुवाहाटी में श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुनाथिलका की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल परेरा का तीन नंबर पर खेलना तय है। भारत की तरह श्रीलंका भी गुवाहाटी की पिच को देखते हुए तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसरु उदाना, लसिथ मलिंगा और लाहिरु कुमारा की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है। स्पिन विभाग वनिंदु हसरंगा और लक्षण संदाकन के ज़िम्मे रह सकता है।
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी। श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा, एंजलो मैथ्यूज़, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, इसरु उदाना, वनिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, लसिथ मलिंगा और लाहिरु कुमारा।
India vs Sri lanka First T20: Dream XI
बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, एंजलो मैथ्यूज़ और भानुका राजापक्सा। विकेटकीपर- निरोशन डिकवेला। ऑलराउंडर- शिवम दुबे और इसरु उदाना। गेंदबाज़- लसिथ मलिंगा (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।