इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट: हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा इंग्लैंड, जानें संभावित टीमें
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 12 सितंबर से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में इंग्लैंड हर हाल में पांचवें टेस्ट को जीत कर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नज़रें सिर्फ इंग्लैंड को मैच जीतने से रोकने पर रहेंगी।
पढ़िए मैच प्रीव्यू और जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
क्या आप जानते हैं?
एशेज मैचों के हेड-टू-हेड के आंकड़े
एशेज सीरीज में अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 334 बार आमने-सामने आए हैं। जिसमें 136 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 107 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। साथ ही 91 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
टीम न्यूज (इंग्लैंड)
आखिरी टेस्ट में बड़े बदलाव कर सकते हैं कप्तान जो रूट
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन बड़ी समस्या रही है। जेसन रॉय और जो डेनली दोनों ने ही ओपनिंग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
फिर भी कप्तान जो रूट पांचवे टेस्ट में डेनली और रोरी बर्न्स से पारी की शुरुआत करा सकते हैं।
बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। ऐसे में इस मैच में सैम कर्रन की वापसी हो सकती है। वहीं जैक लीच की जगह क्रिस वोक्स भी एक्शन में दिख सकते हैं।
टीम न्यूज (ऑस्ट्रेलिया)
सेम टीम के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सलामी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है, लेकिन एशेज रिटेन करने के कारण कप्तान टिम पेन बिना किसी बदलाव के पांचवें टेस्ट में उतर सकते हैं।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ के पास 1930 में बनाए गए डॉन ब्रैडमेन के एक सीरीज में सबसे ज्यादा (974) रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।
स्मिथ इस सीरीज में अभी तक 134.20 की शानदार औसत से 671 रन बना चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जो डेनली, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशाने, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
Dream 11
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: Dream 11 और टीवी इंफो
4 बल्लेबाज: रोरी बर्न्स, जो रूट (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (कप्तान) और डेविड वॉर्नर।
1 विकेटकीपर: जोस बटलर।
2 ऑलराउंडर: ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशाने।
4 गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस और जोश हेडलवुड।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच बृहस्पतिवार, 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता है।