Page Loader
दौरे पर खिलाड़ियों के साथ पत्नी रहेगी या नहीं, अब इसका फैसला नहीं करेंगे कप्तान कोहली

दौरे पर खिलाड़ियों के साथ पत्नी रहेगी या नहीं, अब इसका फैसला नहीं करेंगे कप्तान कोहली

Jan 04, 2020
06:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट में खेल के साथ-साथ अक्सर यह चर्चा भी होती रहती है कि क्रिकेटर्स किसी दौरे पर कितने दिनों तक अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड को अपने साथ रख सकते हैं। शुरुआती दौर में जहां भारतीय क्रिकटर्स किसी भी दौरे पर अपनी पत्नियों को साथ नहीं ले जा सकते थे, वहीं आधुनिक युग में क्रिकेटर्स को टूर पर पत्नियों को साथ ले जाने की अनुमति दे दी गई थी। अब इस मामले से जुड़ी एक ताज़ा खबर सामने आई है।

नियम

COA ने पिछले साल बनाया था यह नियम

पिछले साल जब प्रशासकों की समिति (CoA) भारतीय क्रिकेट का कामकाज़ देख रही थी, तो इस बात को लेकर काफी चर्चा रही थी कि आखिर कितने समय तक भारतीय क्रिकेटर्स अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नियों को साथ रख सकते हैं। COA ने पिछले साल 21 मई को यह तय किया था कि अगर कोई खिलाड़ी तय समय सीमा से ज्यादा वक्त के लिए अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ रखना चाहता हैं तो उसे कप्तान और कोच से बात करनी होगी।

फैसला

CoA के नियम को बदलेगी BCCI

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अग्रेज़ी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, अब अगर खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखना है तो उन्हें बोर्ड से बात करनी होगी। CoA के पुराने फैसले के मुताबिक विजिटर पीरियड के बाहर अगर कोई खिलाड़ी किसी को साथ रखना चाहता है तो उन्हें टीम के कोच और कप्तान से बात करनी पड़ती थी। हालांकि, खबर यह भी आई थी कि CoA के इस नियम से सभी खिलाड़ी सहमत नहीं थे।

जानकारी

CoA के नियम से टीम का माहौल खराब होने का था संशय

बताया जा रहा था कि कई खिलाड़ी कप्तान से इस तरह की चीज़ों की अनुमति लेने में सहज नहीं थे। खिलाड़ियों का मानना था कि इससे टीम का माहौल भी खराब हो सकता है। इसीलिए कुछ खिलाड़ियों ने इसका विरोध भी किया था।

स्वागत

डायना एडुल्जी ने किया फैसले का स्वागत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासकों की समिति की पूर्व सदस्य डायना एडुलजी ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, "टीम के माहौल के लिए यह सही रहेगा, खिलाड़ी अब आपस में असहज भी महसूस नहीं करेंगे। इस तरह के फैसले कप्तान और कोच को नहीं बल्कि BCCI को ही लेने चाहिए। किसी भी टीम में कप्तान और कोच का काम सिर्फ खेल पर ध्यान देना होता है।"

दौरा

जनवरी के अंत में भारत को करना है न्यूज़ीलैंड का दौरा

BCCI अधिकारी ने भले ही इस खबर की पुष्टि कर दी है, लेकिन बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। भारत को फिलहाल पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। लेकिन यह दोनों सीरीज़ भारत को अपने घर पर खेलनी है। वहीं, जनवरी के अंत में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है।