इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इरफान पठान के अदभुत रिकॉर्ड्स, जिनका टूटना है मुश्किल
पिछले कुछ समय से लगातार कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बीते शनिवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 35 वर्षीय पठान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पठान के नाम कुछ अदभुत रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिनका टूट पाना मुश्किल ही है। एक नजर उनके इन रिकॉर्ड्स पर।
एक ही वनडे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड
इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए एक ही मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की ओपनिंग की है। उन्होंने ओपनिंग करने वाले दोनों मैचों में 0 और 5 का स्कोर बनाया था। वह एक ही वनडे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की ओपनिंग करने वाले तीन खिलाडियों में से एक हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में यह काम किया है।
टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज
इरफान टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट में यह कारनामा किया था। पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कुल तीन हैट्रिक लिए हैं। 2000 में पठान ने ACC ट्रॉफी में थाईलैंड के खिलाफ अंडर-15 में और 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 यूथ एशिया कप में हैट्रिक ली थी।
टी-20 क्रिकेट में पठान के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
टी-20 में चार विकेट लेने वाले पठान पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2005 में मिडिलसेक्स के लिए 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप फाइनल में पठान ने 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया था। पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में चार ओवरों में मात्र 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।
वाका में टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले इकलौते एशियन खिलाड़ी हैं पठान
पठान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड जीतने वाले इकलौते एशियन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी झटके थे।
50 ओवर के मैच में नौ विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं पठान
2003 में बांग्लादेश के खिलाफ यूथ वनडे मुकाबले में पठान ने मात्र 16 रन खर्च करते हुए नौ विकेट अपने नाम किए थे। 50 ओवर के मैच में नौ विकेट हासिल करने वाले पठान दुनिया के पहले और इकलौते गेंदबाज हैं। इरफान ने उस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। 50 ओवर के मैच में नौ विकेट का यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाएगा।