वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े
एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। पाकिस्तान अब तक एक बार 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीत चुका है। आइए विश्व कप में पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान ने अपना पहला विश्व कप 1992 में एमसीजी में इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर जीता था। इसके अलावा पाकिस्तान 1999 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान 4 बार सेमीफाइनल (1979, 1983, 1987 और 2011) और 2 बार क्वार्टर फाइनल (1996 और 2015) तक पहुंचा है। इसके अलावा 4 बार टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।
विश्व कप में पाकिस्तान की जीत-हार का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ने 1975 से 2019 तक के सभी संस्करणों में भाग लिया है। पाकिस्तान ने 79 विश्व कप मैचों में से 45 में जीते और 32 हारे हैं। इस बीच, 2 मैच बेनतीजा भी रहे। घरेलू मैदान पर विश्व कप के 12 मैचों में से पाकिस्तान ने 9 जीते हैं और 3 हारे हैं। एशिया में 21 विश्व कप मैचों में पाकिस्तान ने 15 जीते और 6 हारे हैं।
विश्व कप में पाकिस्तान का उच्चतम और न्यूनतम स्कोर
विश्व कप में पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 2007 संस्करण में जिम्बाब्वे के खिलाफ (349/10) आया था। पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर 1992 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध (74 रन) आया था। पाकिस्तान का दूसरा सबसे कम स्कोर नॉटिंघम (2019) में वेस्टइंडीज के खिलाफ (105 रन) बना था। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम 5 बार 150 से कम के स्कोर पर आउट हो चुकी है। 8 बार पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
विश्व कप में पाकिस्तान के बल्लेबाजी रिकॉर्ड
जावेद मियांदाद विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने 43.32 की औसत से 1,083 रन बनाए। उनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक (8) भी दर्ज हैं। सईद अनवर (915), इंजमाम उल हक (717), और रमीज राजा (700) 700 से अधिक रन बनाने वाले अन्य 3 खिलाड़ी हैं। अनवर और राजा के पास विश्व कप में सबसे अधिक शतक (3) दर्ज हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में बाबर आजम ने 67.71 की प्रभावशाली औसत के साथ सर्वाधिक रन (474) बनाए हैं।
विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाजी रिकॉर्ड
वसीम अकरम विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट (55) लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनका औसत 23.83 का है। अकरम 50 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। वहाब रियाज और इमरान खान (34-34) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। स्पिनरों में शाहिद अफरीदी के नाम 27.70 के औसत से सर्वाधिक विकेट (30) दर्ज हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में शाहीन अफरीदी ने 5 मैचों में 14.62 की प्रभावशाली औसत से 16 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान की ओर से शाहीन ने एक विश्व कप मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/35) की है। उन्होंने 2019 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स में यह प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के लिए शाहीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट (2) हॉल लिए हैं।