Page Loader
चहल ने भविष्य को लेकर दिया बयान, कहा- अब टेस्ट क्रिकेटर का टैग पाना है सपना
युजवेंद्र चहल ने भारत की ओर से अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है (तस्वीर: X/@ICC)

चहल ने भविष्य को लेकर दिया बयान, कहा- अब टेस्ट क्रिकेटर का टैग पाना है सपना

Sep 08, 2023
07:44 pm

क्या है खबर?

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का वनडे विश्व कप 2023 टीम में नहीं चुना जाना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि, इस दुख को पीछे छोड़ते हुए वह नई उम्मीद के साथ अब टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर वह दृढ़ संकल्पित हैं और टेस्ट कैप हासिल करने के अपने सपने को अब तक कायम रखे हुए है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कुछ अहम बातें कही हैं।

बयान

टेस्ट क्रिकेट अब भी मेरी विश लिस्ट में- चहल 

क्रिकट्रेकर को दिए साक्षात्कार में चहल ने कहा, "प्रत्येक क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है। जब वह सफेद कपड़े पहनते हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं तो वह क्रिकेट के शिखर पर पहुंच जाते हैं।" उन्हाेंने आगे कहा, "मेरा भी कुछ ऐसा ही सपना है। मैंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन लाल गेंद अभी भी मेरी विश लिस्ट में है।"

बयान

जल्दी ही मुझे टेस्ट टीम में मौका मिलेगा- चहल 

चहल ने कहा, "मेरा अब भी अपने नाम के आगे 'टेस्ट क्रिकेटर' का टैग पाने का सपना है। मैं अपने इस सपने को पूरा करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुझे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।" वनडे विश्व कप 2023 टीम से बाहर होने पर उन्होंने कहा, "कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती इसलिए मैं उस पर ज्यादा विचार नहीं करता।"

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाने से कैसे चूके चहल? 

यहां यह जानना आवश्यक है कि आखिर चहल विश्व कप टीम में जगह बनाने से कैसे चूक गए। दरअसल, चयनित स्पिनर कुलदीप यादव इस समय चहल के मुकाबले शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। जहां तक अक्षर पटेल की बात है वह गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं, जिसके चलते उन्हें चहल पर तरजीह मिली।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐसा नहीं है कि चहल रातों रात वनडे टीम से बाहर हुए हैं। साल 2023 में उन्हें टीम की ओर से सिर्फ 2 वनडे मैच खेलने का ही अवसर मिला है। इस दौरान वह सिर्फ 3 विकेट ले पाए।

रिपोर्ट

चहल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े 

33 साल के चहल ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 152 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, लंबे करियर में उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। दाएं हाथ के स्पिरन ने 72 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 27.13 की औसत 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। 80 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

पोल

क्या युजवेंद्र चहल को भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा?