वनडे सीरीज: डेविड वार्नर का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। विश्व कप से पहले दोनों टीमों की ये आखिरी वनडे सीरीज है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। आइए भारत के खिलाफ उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हैं वार्नर
वार्नर ने भारतीय टीम के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 22 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में इस कंगारू खिलाड़ी ने 50.65 की औसत से 1,013 रन बनाए हैं। 128 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ वार्नर ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ वार्नर की स्ट्राइक रेट 96.01 की रही है। वह 1 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं।
भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर वार्नर ने पहला वनडे मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 9 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 51.75 की उम्दा औसत के साथ 414 रन बनाए हैं। 128 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने भारत में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 97.64 की रही है। एशीय महाद्वीप पर इस खिलाड़ी ने 26 वनडे मुकाबलों में 36.50 की औसत से 915 रन बनाए हैं।
साल 2023 में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
साल 2023 में वार्नर को 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान 38.16 की औसत से 229 रन बनाए हैं। 106 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। उनकी स्ट्राइक रेट 113.93 की रही है। पिछले साल उन्हें 13 वनडे मैच का मौका मिला था। उन्होंने उस दौरान 42.46 की औसत से 552 रन बनाए थे। वार्नर ने पिछले साल 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे।
वार्नर के वनडे करियर पर एक नजर
सलामी बल्लेबाज वार्नर अब तक 147 वनडे मैचों में 44.86 की औसत और 95.83 की स्ट्राइक रेट से 6,236 रन बना चुके हैं। वह 20 शतकों के अलावा अब तक 28 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 179 रन रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। भारत में वार्नर काफी मशहूर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वार्नर वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 20 शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 142वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में अमला (108) और भारत के विराट कोहली (133) दूसरे नंबर पर हैं।