वनडे विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम घोषित, मेरवे और एकरमैन की हुई वापसी
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट (NC) की सीनियर चयन समिति ने आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
भारत में आयोजित होने वाले इस मेगा आयोजन के लिए नीदरलैंड टीम में रोएलोफ वान डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन की वापसी हुई है।
ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।
जानकारी
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय नीदरलैंड टीम
नीदरलैंड क्रिकेट टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
रिपोर्ट
बड़ी टीमों को परेशान करने का माद्दा रखती है नीदरलैंड
नीदरलैंड टीम का नेतृत्व अनुभवी स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे। हाल के वर्षों में उनके नेतृत्व में टीम ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है।
नीदरलैंड्स ने वनडे विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप का टिकट कटाया था।
इसके अलावा उन्होंने पिछले साल टी-20 विश्व कप 2022 में भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया था।
आगामी 50 ओवर के विश्व कप में भी वह बड़ी टीमों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं।
रिपोर्ट
नीदरलैंड ने हाल ही में बेंगलुरु में किया अभ्यास
मेरवे और एकरमैन दोनों ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था।
चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा। उनके अलावा सभी की निगाहें स्टार ओपनर मैक्स ओडोड और स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे पर भी होंगी।
नीदरलैंड टीम भारत में विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी कर रही है। खिलाड़ियों ने हाल ही में बेंगलुरु में प्रशिक्षण करते हुए परिस्थितियों को समझने का प्रयास किया है।
रिपोर्ट
विश्व कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ
विश्व कप टीम में घोषित खिलाड़ी अब 20 सितंबर के आसपास भारत से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे जहां मेगा इवेंट से पहले उनका शिविर होगा।
इसके अलावा, उन्हें कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 अभ्यास मैच भी खेलने हैं। इसके बाद टीम 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और 3 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
जहां तक विश्व कप का सवाल है टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज को पछाड़कर नीदरलैंड ने हासिल की थी विश्व कप की योग्यता
एडवर्ड्स की कप्तानी में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे जैसी मजबूत टीमों को पछाड़कर विश्व कप खेलने की योग्यता हासिल की।
जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले गए सुपर-6 मुकाबले में उन्होंने स्कॉटलैंड टीम को मात दी।
हालांकि, फाइनल में नीदरलैंड को श्रीलंका क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था।