एशियाई खेल: भारतीय क्रिकेट टीम ने NCA में किया अभ्यास, जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले
क्या है खबर?
एशियाई खेल का 19वां संस्करण 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोऊ में खेला जाएगा। इस बार भारतीय दल के कुल 655 खिलाड़ी 41 खेलों में हिस्सा लेंगे।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला) पहली बार इन खेलों में प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएगी।
पुरुषों की प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगी, जबकि महिलाएं 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच क्रिकेट खेलती नजर आएंगी। सभी मैच टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे।
अभ्यास
खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बैंगलोर में वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व वाले NCA कोचों के संरक्षण में प्रशिक्षण लिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। एशियाई खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि क्रिकेट के सभी मुकाबले झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित किए जाएंगे।
जानकारी
एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
The Asian Games Bound Indian Team trained at the NCA, Bangalore under the tutelage of the NCA coaches headed by Mr. VVS Laxman 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
Here is a glimpse of the activities from their stint where they prepared hard to become game ready! 👏#IndiaAtAG22 | @VVSLaxman281 pic.twitter.com/Qct02XX2kt