Page Loader
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय सरजमीं पर जीती हैं 6 वनडे सीरीज, जानिए प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में जीती हैं 6 वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय सरजमीं पर जीती हैं 6 वनडे सीरीज, जानिए प्रदर्शन

Sep 20, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर उम्दा प्रदर्शन किया है और वह इसे आगामी सीरीज में भी दोहराना चाहेंगे। आइए कंगारू टीम के भारत में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 67 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 30 में मेजबान टीम को जीत मिली है। इनके अलावा 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दोनों टीमें भारत में आखिरी बार चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी। उस वनडे मैच में ऑस्ट्रलिया ने 21 रन से जीत दर्ज की थी।

सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में जीती हैं 6 वनडे सीरीज 

भारतीय सरजमीं पर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 6 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 5 सीरीज भारत ने अपने नाम की हैं। आखिरी बार मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में कंगारू टीम ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

बल्लेबाजी

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

मेजबान भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से वनडे में सर्वाधिक रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। पूर्व कप्तान ने भारत के विरुद्ध उनके घर पर 47.43 की औसत और 3 शतकों की मदद से 1,091 रन बनाए हैं। इस सूची में आरोन फिंच (759) और शेन वॉटसन (718) अन्य नाम हैं। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से इस सूची में ग्लेन मैक्सवेल (429), डेविड वार्नर (414) और स्टीव स्मिथ (393) शामिल हैं।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट 

मेजबान भारतीय टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन हैं। पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भारतीय सरजमीं पर उनके खिलाफ 19 मैचों में 27.67 की औसत के साथ 31 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में एडम जैम्पा और पैट कमिंस हैं। बता दें कि मेजबान भारत के खिलाफ जैम्पा ने 14 वनडे में 24 विकेट और कमिंस ने 13 वनडे में 20 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

ऑस्ट्रेलिया का भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर 359/6 है, जो 2019 में मोहाली में आया था। भारत में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टीम स्कोर 141 रन है, जो 1986 में अहमदाबाद बना था।