टी-20 विश्व कप के इतिहास में कैसा रहा है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सिर्फ 1 बार उपविजेता रही है भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम ने सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 संस्करण में आया, जब टीम उपविजेता रही थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने निराश किया था। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/4 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ही सिमट गई और टीम को 85 रन से हार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब
अब तक टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 (2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023) खिताब जीते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार विजेता रही है।
टी-20 विश्व कप में भारत ने जीते हैं कुल 20 मैच
टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें से 20 में टीम जीती है और 16 में टीम को शिकस्त मिली है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 55.55 रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत से ज्यादा जीतें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (35), इंग्लैंड (28) और न्यूजीलैंड (24) ने हासिल की हैं। भारत के अलावा वेस्टइंडीज ने भी 20 जीत दर्ज की हुई हैं।
इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन मिताली राज ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 24 मैचों में 40.33 की औसत और 97.31 की स्ट्राइक रेट से 726 रन बनाए हैं। मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत ने 35 मैचों में 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। मंधाना ने 21 मैचों में 22.45 की औसत और 118.46 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूनम यादव ने लिए हैं। इस लेग स्पिनर ने 18 मैचों में 13.82 की उम्दा औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं। राधा यादव ने 12 मैचों में 16.94 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने 15 मैचों में 25.60 की औसत और 6.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट चटकाए हैं।