पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर, ऐसा रहा दूसरा दिन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की। पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (171*) और सौद शकील (141) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 27 रन बनाए हैं। फिलहाल बांग्लादेश टीम 421 रन से पीछे है। इस समय क्रीज पर शादमान इस्लाम (12) और जाकिर अली (11) मौजूद हैं। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शकील और रिजवान ने की 240 रन की साझेदारी
कल के स्कोर 158/4 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान से शकील और रिजवान ने अच्छी पारी खेली। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की। अब यह जोड़ी पाकिस्तान से घरेलू टेस्ट में पांचवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें कि आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद की जोड़ी ने 1976 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे। वो मुकाबला लाहौर में खेला गया था।
शकील ने लगाया शतक
पाकिस्तान ने 16 रन के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया था, तब शकील क्रीज पर आए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धैर्य से बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से रिजवान का अच्छा साथ मिला। टिककर बल्लेबाजी कर रहे शकील ने 197 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 261 गेंदों पर 141 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए।
रिजवान ने टेस्ट में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
पाकिस्तान ने जब 114 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया तब रिजवान क्रीज पर आए। उन्होंने मैच के दूसरे दिन के दौरान विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने शकील के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। डटकर बल्लेबाजी कर रहे रिजवान ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 171 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने अपने 23 ओवर में 77 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने बाबर और कप्तान शान मसूद के रूप में प्रमुख विकेट लिए। हसन महमूद ने 70 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 1-1 सफलताएं मिली। नाहिद राणा कोई विकेट नहीं ले सके। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी के दौरान 113 ओवर बल्लेबाजी की।