Page Loader
केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास? जानिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई
केएल राहुल ने संन्यास नहीं लिया है (फाइल तस्वीर: एक्स/@klrahul)

केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास? जानिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

Aug 23, 2024
09:50 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अचानक पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें लिखा था कि उन्हें कुछ बताना है। इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर एक दूसरी स्टोरी साझा करते हुए लोगों ने यह दावा किया कि राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आखिर इस पूरी खबर की सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

राहुल के वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, सच यह है कि उन्होंने इस तरह की कोई स्टोरी साझा ही नहीं की है। जो उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने जो स्टोरी साझा की थी, उसमें जरूर लिखा था कि उन्हें किसी चीज की जानकारी देनी है, वह बातें उनके संन्यास को लेकर नहीं थी। ऐसी खबरों पर यकीन ना करें।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी हैं फर्जी पोस्ट

आखिरी 

कब खेला था राहुल ने आखिरी मुकाबला?

हाल ही में भारतीय टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी। पहले 2 वनडे में राहुल को मौका मिला था। पहले मैच में वह 43 गेंद में 31 रन बना पाए थे। दूसरे वनडे में राहुल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। आखिरी मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। उनकी जगह ऋषभ पंत खेले थे।

करियर

राहुल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

राहुल ने भारतीय टीम के लिए 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 34.08 की औसत से 2,863 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 49.15 की औसत से 14 बार नाबाद रहते हुए 2,851 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उनके बल्ले से 72 मुकाबलों में 37.75 की औसत से 2,265 रन निकले हैं। राहुल ने टेस्ट में 8, वनडे में 7 और टी-20 में 2 शतक जड़े हैं।

फॉर्म

वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं राहुल 

राहुल ने 2024 में सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 रन निकले हैं। 2023 में इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चला था। उन्होंने 27 मैच की 24 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1,060 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा था। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल को टीम से बाहर किया गया था।