विराट कोहली ने किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराते हुए दूसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इस मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी जीतने की खुशी जताते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
विराट कोहली ने क्या दिया बयान?
मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था। यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते, भगवान महान है। ये अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा अवसर था। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था।" उन्होंने कहा, "हम इस कप को उठाना चाहते थे। अब अगली पीढ़ी के लिए टी-20 खेल को आगे ले जाने का समय है।"
ICC ट्रॉफी जीतने के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार- कोहली
कोहली ने कहा, "ICC टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। इस इंतजार में मैं अकेला नहीं हूं, आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उन्होंने 9 टी-20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इस जीत का हकदार है। यह एक अद्भुत दिन है और मैं इसके लिए सभी का आभारी हूं।" उन्होंने कहा, "मैं में हम जिस तरह वापस आए, वह बहुत ही अद्भुत रहा।"
"मैं वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था"
कोहली ने कहा, "मुझे पता था कि मैं किस तरह की मानसिकता में था। पिछले कुछ मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं वहां वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, लेकिन जब भगवान को आपको कुछ आशीर्वाद देना होता है तो वह ऐसे तरीके दिखाता है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस आशीर्वाद के लिए भगवान का आभारी हूं और उसके सामने सिर झुकाता हूं।"
कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द फाइनल'
कोहली ने खिताबी मुकाबले ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। उन्होंने 3 विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल (47) के साथ 54 गेंद में 72 रन और बाद शिवम दुबे के साथ सिर्फ 33 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। वह 59 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' चुना गया।
टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप में कोहली ने 35 मुकाबले खेले हैं। इसकी 33 पारियों में उन्होंने 11 बार नाबाद रहते हुए 1,292 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 128.31 की रही है। उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है। टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में कोहली ने 5 बार 50+ का स्कोर बनाया है। वह नॉकआउट मुकाबलों में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कैसा रहा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोहली ने अपने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बना चुके हैं। उन्होंने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन का रहा है। वह भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर रोहित (4,231) हैं।