
ब्राजील और बार्सिलोना के पूर्व महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो मिले कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
ब्राजील के पूर्व मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर लोगों से साझा की है।
40 वर्षीय रोनाल्डिन्हो बेलो होरिजोन्टे में लोकल साइड एटलेटिको मिनेइरो के लिए खेलते हैं। क्लब के लिए खेलने पहुंचे अटैकिंग मिडफील्डर का कोरोना टेस्ट कराया गया और वह पॉजिटिव पाए गए।
फिलहाल वह स्वस्थ हैं और उन्हें होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बयान
लक्षण नहीं हैं और मैं स्वस्थ हूं- रोनाल्डिन्हो
फीफा विश्व कप विजेता रोनाल्डिन्हो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं कल बेलो होरिजोंटे पहुंचा और मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे अंदर लक्षण नहीं हैं और मैं स्वस्थ हूं।'
विवाद
फर्जी पासपोर्ट मामले में पराग्वे में जेल में बंद थे रोनाल्डिन्हो
इस साल मार्च में रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पराग्वे में हिरासत में लिया गया था।
दोनों पर फर्जी पासपोर्ट के सहारे देश में घुसने का आरोप लगा था। दोनों भाई एक महीने जेल में भी रहे थे।
जेल में रहने के बाद उन्होंने चार महीने एक होटल में बंदी के रूप में गुजारे और अगस्त में उनकी रिहाई हुई थी।
उन्हें 2 लाख डॉलर (लगभग डेढ़ करोड़ रूपये) का जुर्माना भी देना पड़ा था।
भारत
भारत में भी खेले हैं रोनाल्डिन्हो
रोनाल्डिन्हो ने 2016 में भारत में हुई प्रीमियर फुटबॉल लीग में गोवा के लिए खेला था। उनकी टीम में रयान गिग्स और पॉल स्कोल्स जैसे खिलाड़ी भी थे।
हालांकि, केवल दो मुकाबले खेलने के बाद ही वह भारत से चले गए थे और उनकी जगह काफू ने ली थी।
इसके बाद 2017 में उन्होंने दिल्ली के लिए खेला और इस लीग में आठ मैचों में 16 गोल दागे।
करियर
काफी सफल रहा रोनाल्डिन्हो का करियर
रोनाल्डिन्हो ने अपने क्लब करियर में 13 खिताब जीते थे जिसमें बार्सिलोना के साथ दो ला-लीगा और एक चैंपियन्स लीग खिताब शामिल हैं।
उन्होंने ब्राज़ील के साथ छह इंटरनेशनल खिताब जीते थे जिसमें 2002 फीफा विश्व कप और 1999 कोपा अमेरिका का खिताब शामिल है।
2005 में रोनाल्डिन्हो को शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के बेस्ट फुटबॉलर को दिया जाने वाला 'बैलन डे ऑर' अवार्ड भी दिया गया था।
जानकारी
ब्राजील और विश्व में यह है कोरोना की स्थिति
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.29 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11.53 लाख लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में 53.80 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.57 लाख मरीजों की मौत हुई है।