Page Loader
IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है मोहम्मद शमी का प्रदर्शन?

IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है मोहम्मद शमी का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 26, 2020
01:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज जब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा तो वे लगातार पांचवीं जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। लगातार चार जीत हासिल करके KXIP ने शानदार वापसी की है और प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के लिए KXIP को मोहम्मद शमी की काफी जरूरत होगी। आइए जानते हैं KKR के खिलाफ कैसा रहा है शमी का प्रदर्शन।

गिल और राणा

गिल और राणा के खिलाफ ऐसा रहा है शमी का प्रदर्शन

शमी को KKR के शुभमन गिल और नितीश राणा के खिलफ शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब तक गिल ने शमी की 17 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं। राणा ने शमी की आठ गेंदों पर छह रन बनाए हैं और शमी एक भी बार उनका विकेट नहीं ले सके हैं। पिछले मैच में राणा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी।

जानकारी

KKR के खिलाफ अपने प्रदर्शन को अच्छा करना चाहेंगे शमी

KKR के खिलाफ आठ मैचों में शमी ने पांच विकेट लिए हैं। शमी का KKR के खिलाफ बेस्ट 15 रन देकर एक विकेट लेने का है। वह इस टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन को अच्छा करना चाहेंगे।

करियर

ऐसा रहा है शमी की करियर

64 मैचों में शमी ने 33.46 की औसत के साथ 57 विकेट झटके हैं। सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता रखने वाले शमी ने 8.87 की इकॉनमी से रन दिए हैं और उनका बेस्ट 15 रन देकर तीन विकेट लेने का है। इस सीजन शमी ने धारदार गेंदबाजी की है 21.18 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। शमी की इस सीजन की इकॉनमी 8.49 की रही है।

जानकारी

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

10 अंकों के साथ KXIP फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उनका रन रेट -0.103 का है। 12 अंकों के साथ KKR चौथे स्थान पर है और उनका रन रेट -0.476 का है।