
जानिए इंडियन सुपर लीग 2020-21 की सभी महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
इंडियन सुपर लीग (ISL) का सातवां सीजन 20 नवंबर से शुरु होने वाला है।
पिछले सीजन की चैंपियन एटीके इस सीजन से पहले मोहन बागान के साथ मिल गई है और अब वे एटीके मोहन बागान के नाम से इस सीजन की शुरुआत करेंगे।
इस सीजन बागान के अलावा ईस्ट बंगाल ने भी लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है।
आइए जानते हैं इस सीजन की अहम बातें।
जानकारी
इस सीजन हिस्सा लेंगी ये 11 टीमें
एटीके मोहन बागान, बेंगलुरु एफसी, चेन्नईयन एफसी, एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी और एससी ईस्ट बंगाल।
टूर्नामेंट
खाली स्टेडियम में गोवा में ही खेला जाएगा टूर्नामेंट
कोरोना वायरस के कारण इस सीजन आयोजकों को लीग के सभी मैच खाली स्टेडियम में कराने पर विवश होना पड़ा है। टूर्नामेंट पूरी तरह से गोवा में ही खेला जाएगा।
खिलाड़ियों और स्टॉफ के लिए बॉयो-सेक्योर वातावरण बनाया गया है।
सभी मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम और तिलक मैदान स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस सीजन कुल 115 मुकाबले खेले जाने हैं जो पिछले सीजन से 20 अधिक हैं।
जानकारी
इस तरह का होगा इस सीजन का फॉर्मेट
होम और अवे राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी और टॉप-4 में रहने वाली टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचेंगी। लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम अगले साल के AFC चैंपियन्स लीग में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
टीवी इंफो
टीवी इंफो और शेड्यूल से संबंधित अहम जानकारी
सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और एशियानेट प्लस पर किया जाएगा।
मैचों को हॉटस्टार और जियो टीवी ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
आयोजकों ने पहले 11 राउंड के मैचों की घोषणा कर दी है जिन्हें 11 जनवरी, 2021 तक खेला जाना है।
इस दौरान छह डबल हेडर्स खेले जाएंगे जो प्रत्येक रविवार को होंगे।
जानकारी
पांच सब्सीच्यूट का हो सकेगा इस्तेमाल
अधिकतर घरेलू यूरोपियन फुटबॉल लीग्स की तरह ISL 2020-21 में भी टीमों को तीन की जगह पांच सब्सीच्यूट इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। टीमें तीन इंट्रवल में पांच सब्सीच्यूट इस्तेमाल कर सकेंगी।