ISL 2018-19: इस सीजन के टॉप विदेशी डिफेंसिव मिडफील्डर्स पर एक नजर
इंडियन सुपर लीग (ISL) अब अंतिम चरणों में पहुंच रहा है। बेंगलुरु FC ने लंबे समय से पहले स्थान पर जगह बनाई है तो वहीं FC गोवा भी दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। हर टीम के लिए उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टॉप पर बनी हुई टीमों के विदेशी खिलाड़ियों ने अदभुत प्रदर्शन किया है। डिफेंसिव मिडफील्डरों ने काफी हद तक गेम को कंट्रोल किया है। इस सीजन के टॉप विदेशी डिफेंसिव मिडफील्डर्स पर एक नजर।
इस सीजन के बेस्ट डिफेंसिव मिडफील्डर
इस बात में कोई शक नहीं है कि ISL में FC गोवा के लिए खेल रहे मोरक्को के रहने वाले अहमद जहू वर्तमान समय में लीग के बेस्ट डिफेंसिव मिडफील्डर हैं। पिछले साल जहू ने सबसे ज़्यादा 1625 पास किए थे जो लीग इतिहास का रिकॉर्ड है। इस साल भी जहू ने गोवा की मिडफील्ड को पूरी तरह से संभाला है और 1003 पास के अलावा 78 टैकल भी कर चुके हैं। उन्हें लॉन्ग पास के लिए जाना जाता है।
मेमो ने दिखाया है ब्राज़ीलियन मैजिक
पिछले सीजन से ही जमशेदपुर FC के लिए खेल रहे ब्राज़ीली खिलाड़ी मेमो ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। मेमो ने इस सीजन पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन किया है और वह लगातार मिडफील्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। 1113 टच और 918 पास कर चुके मेमो अटैक ब्रेक करने के अलावा अटैक करने में भी टीम की मदद करते हैं। मेमो ने इस सीजन लगभग 83 प्रतिशत सटीक पास और 47 टैकल भी किए हैं।
बेंगलुरु FC के 'बिग मैन'
ऑस्ट्रेलियन डिफेंसिव मिडफील्डर एरिक पार्तलू ने पिछले सीजन ही बेंगलुरु FC ज्वाइन किया था और पहले सीजन में ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पार्तलू को मिडफील्ड में अटैक ब्रेक करने और सेट-पीस पर हेडर गोल लगाने के लिए जाना जाता है। इस सीजन 'बिग मैन' 962 टच और 785 पास के अलावा दो गोल भी दाग चुके हैं। पार्तलू के 80 प्रतिशत पास सटीक रहे हैं और उन्होंने 45 टैकल भी किए हैं।
FC पुणे सिटी के मिडफील्ड की मजबूत कड़ी
ला-लीगा में खेल चुके स्पैनिश खिलाड़ी जोनाथन विया ने इस सीजन FC पुणे सिटी के मिडफील्ड की मजबूत कड़ी रहे हैं। विया ने लगातार मिडफील्ड में अटैक को ब्रेक किया है। इसके अलावा उनकी पासिंग भी काफी शानदार रही है। स्पैनिश खिलाड़ी ने काफी अनुशासन भरा खेल दिखाया है और 14 मैचों में उन्हें केवल दो येलो कार्ड मिले हैं। 470 टच और 365 पास कर चुके विया का प्रदर्शन कुल मिलाकर शानदार रहा है।