
2019-20 प्रीमियर लीग सीजन रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन को फिलहाल 03 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।
यूरो 2020 के एक साल तक के लिए स्थगित हो जाने के बाद अब फुटबॉल एसोसिएशन (FA) चाहता है कि सीजन को पूरा किया जाए।
हालांकि, किन्हीं कारणों से अगर इस सीजन को रद्द करना पड़ा तो फिर किन क्लबों को होगा फायदा और किन्हें होगा नुकसान।
आइए जानें उन क्लबों के बारे में।
लिवरपूल
रद्द हुआ सीजन तो लिवरपूल को होगा सबसे बड़ा नुकसान
लिवरपूल प्रीमियर लीग खिताब को अपने नाम करने से केवल केवल दो जीत दूर है।
यदि इस सीजन को रद्द कर दिया जाता है तो फिर लिवरपूल के हाथ से सुनहरा मौका निकल जाएगा।
प्रीमियर लीग के निलंबित होने से पहले लिवरपूल की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली और वे चैंपियन्स लीग तथा FA कप से बाहर हो गए थे।
हालांकि, 25 अंकों की बढ़त के साथ टेबल टॉप कर रही लिवरपूल सीजन पूरा होते देखना चाहेगी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड
यूनाइटेड के अभियान को भी लगेगा गहरा आघात
पांचवें स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड इस सीजन के अपने सबसे बेहतरीन टच में दिखाई दे रही थी।
लीग में पांचवें स्थान पर होने के अलावा वे FA कप और यूरोपा लीग में निर्णायक स्टेज पर थे।
यदि सीजन पूरा नहीं हुआ तो यूनाइटेड को केवल टॉप-4 फिनिश से ही नहीं चूकना पड़ेगा बल्कि उन्हें सिल्वरवेयर अंत के लिए लड़ते हुए भी देखा जा सकता है।
यह उनके अभियान के लिए गहरा आघात होगा।
सिटी और लिस्टर
सिटी और लिस्टर दोनों को होगा घाटा
दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के लिए इस साल चैंपियन्स लीग जीतने और FA कप को रिटेन करने का अच्छा मौका था।
यदि ऐसा होता तो उनके पास तीन बड़ी ट्रॉफियां जीतने का मौका होता।
संभावित यूरोपियन बैन की तलवार लटकने के बावजूद सिटी को दुख होगा।
तीसरे स्थान पर मौजूद लिस्टर सिटी टॉप-4 फिनिश करके चैंपियन्स लीग बर्थ हासिल करने की कोशिश कर रही थी और उन्हें भी तगड़ा झटका लगेगा।
फायदा
चेल्सी और टॉटेन्हम को मिलेगा फायदा
चेल्सी फिलहाल टॉप-4 फाइट में है और उनके पास एक बेहतरीन टीम है।
क्लब के मैनेजर फ्रैंक लैंपार्ड सीजन के दोबारा शुरु नहीं होने से खुश होंगे क्योंकि चेल्सी को पिछले सीजन के आधार पर चैंपियन्स लीग में जगह मिलेगी।
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टॉटेन्हम इस सीजन संघर्ष कर रही है।
हालांकि, चेल्सी की तरह वे भी खुश होंगे क्योंकि उन्हें भी अगले सीजन चैंपियन्स लीग में जगह मिलेगी।
रेलिगेशन
रेलिगेशन की लड़ाई में शामिल क्लबों को होगा सबसे ज़्यादा फायदा
जो टीमें इस साल रेलिगेशन की रेस में शामिल हैं, सही मायने में उन्हें सबसे ज़्यादा लाभ होगा।
इन क्लबों में नॉर्विच सिटी, बॉर्नमथ, एस्टन विला, वटफोर्ट और वेस्ट हाम शामिल हैं।
यदि यह सीजन दोबारा जारी नहीं होता है तो फिर ये टीमें अगले साल भी लीग में खेलती दिखाई देंगी।
आर्सनल को इससे नुकसान होगा क्योंकि वे टॉप-4 फिनिश के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अगले साल उन्हें चैंपियन्स लीग में भी मौका नहीं मिलेगा।