Page Loader
कोरोना वायरस ने ली स्पेन के 21 वर्षीय फुटबॉल कोच की जान

कोरोना वायरस ने ली स्पेन के 21 वर्षीय फुटबॉल कोच की जान

लेखन Neeraj Pandey
Mar 17, 2020
11:06 am

क्या है खबर?

चीन के वुहान प्रांत से शुरु हुए कोरोना का असर इस समय पूरे यूरोप में काफी ज़्यादा है। इटली के बाद स्पेन में भी शहरों को लगभग बंद ही कर दिया गया है और बेहद जरूरी काम पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि स्पेन के 21 वर्षीय फुटबॉल कोच फ्रैंसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

मौत का कारण

मौत से पहले ल्यूकीमिया से पीड़ित थे गार्सिया

एटलेटिको पोर्तादा अल्टा के मैनेजर रहने वाले गार्सिया ल्यूकीमिया से पीड़ित थे और इसी कारण वह आसानी से कोरोना वायरस के चपेट में आ गए। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनके शरीर में कोरोना केे लक्षण दिखाई दिए। वह स्पेन के मलागा में कोरोना वायरस से मरने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं। उनकी मौत के बाद उनके क्लब ने एक भावुक संदेश पोस्ट किया।

भावुक संदेश

हम आपको भूल नहीं पाएंगे गार्सिया- एटलेटिको पोर्तादा

क्लब ने अपने संदेश में गार्सिया के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्म को शांति मिलने की प्रार्थना भी की। स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "अब आपके बिना हम क्या करेंगे फ्रांसिस? अब हम कैसे लीग में अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रहेंगे। हम नहीं पता, लेकिन हम ऐसा आपके लिए करेंगे। हम आपको भूल नहीं पाएंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।"

जानकारी

ला-लीगा क्लब मलागा ने भी व्यक्त की संवेदना

ला-लीगा क्लब मलागा ने कहा, "हम गार्सिया को खोने के लिए एटलेटिको पोर्तादा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। गार्सिया के परिवार के प्रति भी हमारी संवेदना है। एकसाथ मिलकर हम इस वायरस को रोक सकते हैं।"

वलेंसिया

वलेंसिया के पांच खिलाड़ी मिले थे कोरोना पॉजिटिव

बीते रविवार को वलेंसिया और अर्जेंटीना के लिए खेलने वाले डिफेंडर एजिक्वेल गराई कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले ला-लीगा खिलाड़ी बने थे। इसके बाद वलेंसिया के ही डिफेंडर एलियाक्विम मंगला ने भी खुद के पॉजिटिव होने की बात बताई। वलेंसिया के पांच खिलाड़ियों और एक स्टॉफ के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले रियल मैड्रिड बास्केटबॉल टीम के एक खिलाड़ी को भी पॉजिटिव पाया गया था।

निलंबित

निलंबित है सभी प्रोफेशनल फुटबॉल मैच

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सबसे पहले इटली ने अपने टॉप टियर सेरी-ए को कम से कम 03 अप्रैल तक निलंबित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पिछले हफ्ते ला-लीगा को भी दो मैचवीक के लिए निलंबित कर दिया गया। UEFA ने भी अपने सभी मुकाबलों को निलंबित कर दिया है। इंग्लैंड में प्रीमियर लीग, नेशनल फुटबॉल लीग और FA कप को निलंबित कर दिया गया है। बुंदशलीगा और लिगे-1 भी निलंबित हैं।